आज फिरोजशाह कोटला मैदान पर इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल का दूसरा क्वालीफायर मैच खेला जाएगा। इस दौरान गुजरात लायंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी। आज का मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। हालांकि अब यह तय हो गया है कि आइपीएल-9 का खिताब किसी नई टीम को ही मिलेगा।

दूसरा क्वालिफायर
पदार्पण सत्र में खिताब पर निगाहें टिकाने वाली गुजरात लायंस को सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाजों की चुनौती झेलना होगी, जब दोनों टीमें शुक्रवार को आईपीएल-9 के दूसरे क्वालिफायर में आमने-सामने होंगी। गुजरात लायंस ने टूर्नामेंट में प्रभावी प्रदर्शन किया है, लेकिन पहले क्वालिफायर में उसे रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर से शिकस्त झेलना पड़ी थी। लायंस के लिए दूसरा क्वालिफायर भी आसान नहीं होगा क्योंकि सनराइजर्स ने लीग चरण के दोनों मैचों में उसे हराया था। वहीं सनराइजर्स को नेहरा की कमी खलने के आसार है, लेकिन भुवनेश्वर और मुस्ताफिजुर ने टीम को मजबूती दी है। केकेआर के खिलाफ एलिमिनेटर में कप्तान डेविड वॉर्नर ने भुवनेश्वर और मुस्ताफिजुर का बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया था।
नया चैंपियन होगा
फिरोजशाह कोटला की पिच पर तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिलेगी जबकि टूर्नामेंट की प्रगति के साथ-साथ यह धीमा होता गया है। और जिस तरह लायंस के तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने पहले क्वालिफायर में आरसीबी के खिलाफ प्रदर्शन किया था, उसे देखते हुए नजर आता है कि बल्लेबाजों की एक बार फिर कड़ी परीक्षा होगी। लायंस की टीम को अपने शीर्ष क्रम से बेहतर बल्लेबाजी की उम्मीद होगी जबकि सनराइजर्स के लिए खुशी की बात है कि युवराज सिंह अपनी पुरानी लय में नजर आ रहे हैं। जो भी टीम फाइनल में पहुंचे, लेकिन इस बार आईपीएल को नया चैंपियन मिलना तय है।
सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वार्नर (कप्तान), कर्ण शर्मा, बरेंदर सरन, त्रिमालसेट्टी सुमन, आदित्य तारे, केन विलियमसन और युवराज सिंह, आशीष रेड्डी, रिकी भुई, बिपुल शर्मा, ट्रेंट बाउल्ट, बेन कटिंग, शिखर धवन, मोइसिस हेनरिक्स, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, अभिमन्यु मिथुन, इयोन मोर्गन, मुस्तफिजुर रहमान, नमन ओझा, विजय शंकर, टीम में शामिल है।
गुजरात लायंस
सुरेश रैना (कप्तान) सरबजीत लड्डा, अक्षयदीप नाथ, ब्रेंडन मैक्लम, प्रदीप सांगवान, जयदेव शाह, उमंग शर्मा, ड्वायन स्मिथ, डेल स्टेन, प्रवीण ताम्बे, एंड्रयू टाय, ड्वायन ब्रावो, पारस डोगरा, एकलव्य द्विवेदी, जेम्स फॉल्कनर, एरॉन फिंच, इशान किशन, रविन्द्र जडेजा, शादाब जकाती, दिनेश कार्तिक, शिविल कौशिक, धवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार, खेलेंगे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra