-कीनन स्टेडियम में खेला जा रहा है सुपर डिवीजन फुटबॉल लीग

JAMSHEDPUR: मो। स्पोर्टिग ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए सिंहभूम सॉकर फैंस क्लब को टाईब्रेकर में हरा कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। जमशेदपुर स्पोर्टिग एसोसिएशन की ओर से कीनन स्टेडियम में सुपर डिवीजन फुटबॉल लीग खेला जा रहा है। जिसके पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मो। स्पोर्टिग ने म्-भ् से जीत दर्ज की। फ्राइडे को तीन बजे से होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में ठक्कर बापा क्लब का मुकाबला आंध्रा स्पोर्टिग यूनियन से होगा।

रोमांचक मुकाबले में मिली जीत

थर्सडे को कीनन स्टेडियम में टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया। मो। स्पोर्टिग और सिंहभूम सॉकर फैंस क्लब (एसएसएफसी) के बीच स्टार्टिग ही शानदार रही। दोनों टीम के खिलाड़ी गोल करने के लिए लगातार अटैक करते रहे। 80 मिनट के निर्धारित समय तक किसी भी टीम को सफलता नहीं मिली। दोनों के लिए ही यह मुकाबला करो या मरो वाला था। परिणाम नहीं निकलने के बाद रेफरी ने आधे घंटे का एक्स्ट्रा टाइम दिया। एक्स्ट्रा टाइम के क्फ्वें मिनट में गौरव मुखी ने शानदार गोल कर मो। स्पोर्टिग के खेमे में खुशी की लहर दौड़ा दी। मगर यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं रही। ठीक दो मिनट बाद ही उनकी खुशी उस समय काफूर हो गई, जब सिंहभूम सॉकर फैंस क्लब के अमित सुंडी ने गोल कर मुकाबले को बराबरी पर ला खड़ा किया। आधे घंटे बाद भी दोनों ही टीमें क्-क् से बराबरी पर रही। अंत में रेफरी को पेनाल्टी का सहारा लेना पड़ा। मो। स्पोर्टिग की ओर से रविनाथ मुखी, गौरव मुखी, असित मुखी, शक्ति मुखी व विजय हेंब्रम ने गोल किए। उधर, सिंहभूम सॉकर फैंस क्लब के लिए वीरेन्द्र मार्डी गोल करने में असफल रहे। इससे मो। स्पोर्टिग ने म्-भ् से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Posted By: Inextlive