एक जुलाई यानी डॉक्टर्स डे के मौके पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सिटी को एक बड़ा तोहफा देगा.

- आईएमए कानपुर की मल्टी स्पेशिएलिटी चैरिटेबल ओपीडी का स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह डॉक्टर्स डे पर करेंगे इनॉगे्रेशन
kanpur@inext.co.in
KANPUR: यूपी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह परेड स्थित आईएमए बिल्डिंग में मंडे को नई मल्टी स्पेशिएलिटी ओपीडी का इनॉग्रेशन करेंगे। आईएमए अध्यक्ष डॉ.अर्चना भदौरिया ने बताया कि ओपीडी संडे छोड़ सभी दिन शाम 4 से 6 बजे के बीच चलेगी। ओपीडी में रजिस्ट्रेशन के लिए 10 रुपए का शुल्क लिया जाएगा.ओपीडी में सिटी के कई नामी और सुपरस्पेशलिस्टि डॉक्टर्स बैठेंगे। आईएमए की बिल्डिंग कमेटी के कंवीनर डॉ.एसके मिश्रा ने बताया कि आईएमए की ओपीडी के निर्माण के लिए गोल्डी मसाले ग्रुप की बड़ी भूमिका है ऐसे में गोल्डी गु्रप के डायरेक्टर सोम गोयनका और भाजपा के प्रदेश महामंत्री सलिल विश्नोई भी प्रमुख रूप से उद्घाटन समारोह में मौजूद रहेंगे.आईएमए की ओर से ओपीडी का शेड्यूल भी जारी किया गया।

 

ओपीडी में बैठेंगे यह डॉक्टर्स-

 

कॉडिर्योलॉजिस्ट- डॉ.मो.अहमद, डॉ.अमित कुमार, डॉ.अवधेश श्ार्मा

 

सर्जरी- डॉ.शिवाकांत मिश्रा

 

जनरल मेडिसिन- डॉ.जेएस कुशवाहा,डॉ.आशीष मेहरोत्रा,डॉ.पीसी बाजपेई,डॉ.एसबी मेहरोत्रा

 

गायनी-प्रो। किरन पांडेय, डॉ.नीलम मिश्रा, डॉ.रीता मित्तल

 

पीडियाट्रिक- डॉ.आरएन चौरसिया,डॉ.सविता रस्तोगी, डॉ.राम सिंह वर्मा

 

ईएनटी- डॉ.बृजेंद्र शुक्ला,डॉ.मधुकर वशिष्ठ

 

आर्थोपेडिक- डॉ.संजय रस्तोगी, डॉ.एएस प्रसाद, डॉ.राजेंद्रनाथ

 

 

 

न्यूरोलॉजी- डॉ.अालोक वर्मा

 

न्यूरो सर्जरी -डॉ.शैलेश कुमार

 

 

 

यूरोलॉजी- डॉ.आरपीएस भदौरिया

 

नेफ्रोलॉजी- डॉ.अर्चना भदौरिया

 

 

 

डायबिटीज - डॉ.एसी अग्रवाल, डॉ.नंि1दनी रस्तोगी

 

ऑफ्थेल्मोलॉजी- डॉ.अवध दुबे, डॉ.मलय चतुर्वेदी, डॉ.शेखर रस्तोगी

 

गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी- डाॅ.अजीत रावत

 

गैस्ट्रो सर्जरी- डॉ.अि1भनव सेंगर

 

टीबी चेस्ट- डॉ.जेएस चौहान

 

कैंसर विशेषज्ञ- डॉ.अरूण प्रकाश,डॉ.रेशू अग्रवाल

 

साइकियाट्री- डॉ.मधुकर कटियार

 

 

आटो एनालाइजर से फ्री जांचें
आईएमए चैरिटेबल ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ.अल्का शर्मा ने बताया कि डॉक्टर्स डे के मौके पर ही ब्लड बैंक में फुल आटोमेटेड एनालाइजर मशीन से जांचों की भी शुरुआत की जाएगी। इस मशीन के जरिए एचआईवी, एचबीएसएजी, हेपेटाइटिस सी की जांचे निशुल्क की जाएंगी। डॉ.वीसी रस्तोगी ने बताया कि ओपीडी में आने वाले पेशेंट्स के लिए जांचों में पालीवाल डायग्नोस्टिक में 25 से 40 फीसदी तक की छूट भी मिलेगी।

Posted By: Inextlive