-केंद्रीय राज्यमंत्री ने किया एमएलएन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: एमएलएन मेडिकल कॉलेज के एसआरएन हॉस्पिटल में बन रही सुपर स्पेशलिटी विंग का जनवरी से पहले बनकर तैयार हो पाना मुश्किल लग रहा है। गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्वनी कुमार चौबे के निरीक्षण में यह बात सामने आई। विंग तैयार कर रही एजेंसी एक्ससीसी की ओर से इसे तैयार करने के लिए 15 जनवरी तक का समय मंागा गया है। जबकि इसके पहले इसकी डेट 30 सितंबर फिर 30 नवंबर और इसके बाद 30 दिसंबर तय की गई थी। अब एजेंसी की ओर से 15 जनवरी तक का समय मांगा गया है। जबकि केंद्र सरकार चाहती है कि करोड़ों की लागत से तैयार हो रही विंग की सुविधा कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को दी जा सके।

भेजे जाएंगे प्रस्ताव

केंद्र सरकार चाहती है कि विंग का उद्घाटन हर हाल में जनवरी प्रथम सप्ताह में कर दिया जाए। मंत्री ने इस बात की जानकारी एजेंसी को दी और जल्द से जल्द काम पूरा करने के आदेश भी दिए। इस मौके पर बाल रोग विभाग को विकसित करने, क्षेत्रीय कैंसर यूनिट बनाए जाने और मेडिकल कॉलेज को पुन: इलाहाबाद विवि में शामिल किए जाने की मांग पर मंत्री ने प्रस्ताव भेजने को कहा। कार्यक्रम में प्रिंसिपल प्रो। एसपी सिंह, डिप्टी सुपरिटेंडेंट गौतम त्रिपाठी, प्रो। वत्सला मिश्रा, प्रो। दिलीप चौरसिया, डॉ। शबी अहमद, डॉ। अरविंद गुप्ता सहित तमाम डॉक्टर्स ने मंत्री का स्वागत किया।

Posted By: Inextlive