Coronavirus के अटैक के चलते कई और फिल्मों की तरह हॉलीवुड फिल्म 'द बैटमैन' की शूटिंग भी रोक दी गई थी। इस वजह से फिल्म अपनी पहले तय की गई डेट पर रिलीज नहीं हो सकती इसलिए अब इसे अक्टूबर 2021 पर रिलीज किया जायेगा।

लॉस एंजिल्स (पीटीआई)। वार्नर ब्रदर्स स्टूडियो ने रॉबर्ट पैटिंसन के लीड रोल वाली डीसी सुपरहीरो फिल्म 'द बैटमैन' की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है। मैट रीव्स के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म अब अक्टूबर, 2021 में रिलीज होगी।

कोरोनावायरस के चलते शूटिंग रद्द

कोरोनावायरस के अटैक के कारण मार्च महीने के बीच में फिल्म की शूटिंग को रोकना पड़ गया था। स्टूडियो ने अब इस फिल्म के सिनेमाघरों में आने की तारीख की घोषणा की है, जो पहले 25 जून 2021 को प्रदर्शित होने वाली थी। 'द बैटमैन' की नई रिलीज डेट बदल कर 1 अक्टूबर, 2021 कर दी गई है।

इन फिल्मों की भी बदली तारीखें

वार्नर ब्रदर्स स्टूडियो ने अपनी कुछ और सुपरहीरो फिल्मों जैसे 'द फ्लैश' और 'शाजम 2' की तारिखों को को भी री शेड्यूल कर दिया है। अब 'द फ्लैश' 1 जुलाई 2022 को आयेगी जबकि 'शाजम' 2, जो पहले 1 अप्रैल 2022 को रिलीज होने वाली थी अब 4 नवंबर, 2022 को थियेटर्स में आयेगी। इसके अलावा, 'द सोप्रानोस' का प्रीक्वल 'द मैनी सेंट्स ऑफ नेवॉर्क' जो पहले इस साल 25 सितंबर के लिए शेड्यूल थी अब अगले साल 12 मार्च को शिफ्ट कर दी गई है।बैज लॉरमन की अनटाइटल्ड एल्विस प्रेस्ली मूवी जिसमें टॉम हैंक्स काम कर रहे हैं अब 5 नवंबर, 2021 में अपनी शेड्यूल डेट के एक महीने बाद दिखाई जायेगी। जबकि स्टूडियो के नए शेड्यूल कैलेंडर के हिसाब से इस साल 25 नवंबर को रिलीज होने वाली विल स्मिथ की फिल्म 'किंग रिचर्ड' अब अगले साल 19 नवंबर, 2021 को आयेगी। पिछले महीने, वार्नर ब्रदर्स स्टूडियो ने अपनी मचअवेटेड सुपरहीरो फिल्म 'वंडर वुमन 1984' को 5 जून से शिफ्ट करके 14 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया था।

Posted By: Molly Seth