बॉलीवुड में ऐसे उदाहरणों की कमी नहीं हैं जो अपने जमाने में तो हिट हीरों- हीरोइनें थे पर उनके बच्‍चे बॉलीवुड में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। किसी का कारण औसत से खराब एक्टिंग रही तो किसी का कारण उनकी मां या पिता से तुलना रही। कुछ का अपनी माता पिता को कॉपी करा भारी पड़ गया। हम आप को आज बॉलीवुड स्‍टार के उन बच्‍चों से मिलवाने जा रहे हैं जिनके मम्‍मी पापा तो सुपरहिट रहे पर बच्‍चे फ्लाप हो गए।


सिकंदर-अनुपम खेर सिकंदर खेर सुपरहिट चरित्र अभिनेता और अभिनेत्री अनुपम खेर और किरण खेर के बेटे हैं। जिनके माँ बाप ऐसे हो तो पब्लिक की उम्मीदे अपने आप बढ़ जाती है और वह भी ऐसे स्टार किड्स में अपने माँ बाप जैसी जबरदस्त अभिनय क्षमता की उम्मीद लगा ही लेती है। सिकंदर खेर न तो अभिनय में अपनी क्षमता दिखा पायें और न ही इनकी की हुई फिल्मे ज्यादा चली। इनकी पहली ही फिल्म वुडस्टॉक विला बुरी तरह से फ्लॉप हो गयी और इसके बाद यह प्लेयर जैसे मल्टी स्टार्रेर फिल्म में भी नजर आये लेकिन दर्शको पर अपनी छाप छोड़ने में बुरी तरह ने नाकामयाब साबित हुए। अध्यन सुमन-शेखर सुमन


टीवी से लेकर बिग स्क्रीन तक सुपरस्टार रह चुके शेखर सुमन आज भी तमाम सुपरहिट टीवी शोज के होस्ट और जज बनकर छोटे पर्दे पर छाए हुए हैं। जबकि उनके बेटे अध्ययन सुमन की झोली में मुश्किल से एक फिल्म आई थी। मूवी हॉल-ए-दिल में अध्ययन ने बढ़िया काम किया था इसके बाद भी अध्ययन का फिल्मी करियर ठप सा हो गया है। फिलहाल कंगना से अपने रिश्तों को लेकर अध्ययन जरूर सुर्खियों में बने हुए हैं।

मिमोह चक्रवर्ती-मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के पहले डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती का बेटा होने के नाते हर किसी ने सोचा की इनके लिए सफलता पानी काफी आसान होगी। पर ऐसा हुआ नहीं  उनकी पहली फिल्म जिमी ने बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह दम तोड़ दिया। उसके प्रदर्शन की भी काफी आलोचना की गयी। इन्होने अपना नाम बदल कर महाक्षय किया सफलता हासिल करने के लिए वजन भी घटाया। अपनी अगली फिल्म हॉन्टेड 3 डी के लिए अपने सुनहरे बालों की धारियाँ भी हटा ली लेकिन सभी प्रयासों के बावजूद  यह असफल ही रहा।लव सिन्हा-शत्रुघ्न सिन्हाबॉलीवुड में सिर्फ खामोश बोलकर अपना दमदार परिचय देने वाले शत्रुघ्न सिन्हा बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन के बाद सेकेंड एंग्रीमैन माने जाते हैं। शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी ने तो अपनी सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। उनके बेटे लव सिन्हा को फिल्म इंडस्ट्री में कोई भी नही जानता। साल 2010 में मूवी सदियां से लव ने डेब्यू किया था। वह बिल्कुल फ्लॉप हो गई। जिसके बाद वह भी बॉलीवुड से आउट हो गए। अब लव सिन्हा किसी अच्छे रोल का इंतजार कर रहे हैं।यश चोपड़ा-उदय चोपड़ा

बॉलीवुड के फेमस प्रोड्यूसर यश चोपड़ा के बेटे और एक्टर उदय चोपड़ा ने यूं तो कई फिल्मों में काम किया लेकिन सफलता हमेशा ही उनसे दूर रही। अपनी ब्लॉकबस्टर मूवी मोहब्बतें से डेब्यू करने वाले उदय को उनकी बेकार एक्टिंग के कारण किसी ने पसंद नहीं किया। उदय को लीड एक्टर के तौर पर मेरे यार की शादी है और नील एण्ड निक्की फिल्में भी मिलीं। लेकिन वो फिल्में भी फ्लॉप हो गई। वैसे उदय का करियर धूम मूवी सीरीज में दौड़ लगाने लगा था मगर बाद में स्पीड नहीं पकड़ पाया।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra