- अलहिंद मुस्लिम मंच ने किया ऐलान, राममंदिर के निर्माण में आगे आए देश का मुस्लिम

-मंदिर-मस्जिद का नहीं यह प्रॉपर्टी का है विवाद, प्रेसवार्ता कर दिया मंदिर निर्माण का समर्थन

मेरठ: ये मंदिर-मस्जिद से ज्यादा प्रॉपर्टी का विवाद लगता है। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने अभी तक अयोध्या में मंदिर निर्माण का विरोध कर मुस्लिम समाज का कोई भला नहीं किया उन्होंने भावनाओं का भड़काने का काम किया है। मुस्लिमों को चाहिए कि वे दरियादिली दिखाएं और खड़े होकर राम मंदिर बनवाएं। यह बात अल हिंद मुस्लिम मंच के अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने कही।

भाईचारे की जरूरत

यूपी में योगी की सरकार आने के बाद अयोध्या में राममंदिर का मुद्दा एक बार फिर जोरो पर है तो वहीं हर चर्चा की शुरुआत मेरठ से हो रही है। बासित अली ने बताया कि मुस्लिम उलेमाओं से मंदिर निर्माण के पक्ष में खड़े होकर आपसी बातचीत से मसले को सुलझाने केलिए समर्थन जुटाएंगे। इस दौरान कुंवर वाहिद अली, हाजी अनवार राणा, मौलाना शोएब, कारी अफ्फान, हाफिज फिरोज, सरवर आलम, अंजुम निजामी, आरिफ, नासिर सैफी आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive