- नक्सलियों को मुख्यधारा में लाने की जवाबदेही हमारी है

PATNA (5 Jan) : बिहार में नक्सली गतिविधियां घटी हैं। ये कहा सीएम जीतन राम मांझी ने। उन्होंने बंदूक का जवाब बंदूक से देने की नीति का भी विरोध किया। कई तरह से उन्होंने नक्सलियों का समर्थन किया और ठेकेदारों-इंजीनियरों को निशाने पर लिया।

ठेकेदार-इंजीनियर में बड़ा संबंध

सीएम ने नक्सलियों पर बोलते हुए ठेकेदारों और इंजीयिनरों की खूब आलोचना की। कहा कि ठेकेदार और इंजीनियरों के बीच अन्योनाश्रय संबंध है। इन दोनों को सुधरना चाहिए। नक्सलाइट के नाम पर ठेकेदार पॉलिटिक्स करते हैं। अपने बेटा, बेटी और अन्य संबंधियों के नाम पर लाइसेंस लेकर ठेकेदार गड़बड़ी करते हैं। सीएम ने कहा कि हम कॉमन आदमी हैं। हम तो विकास के माध्यम से नक्सली को मुख्यधारा में लाना चाहते हैं। बंदूक से नक्सल बढ़ेगा। ये विकास से घटेगा। जिस समय ग्रीन हंट की बात चली थी उस समय एक्स सीएम नीतीश कुमार ने भी विकास की बात की थी। नक्सली कहीं दूसरी जगह से नहीं आए हैं वे भी यहीं के हैं। इसलिए उनको मुख्यधारा में लाने की जवाबदेही भी हमारी है।

Posted By: Inextlive