अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को अगला राष्ट्रपति चुनाव लड़ाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. उनके समर्थकों के समूह ‘रेडी फॉर हिलेरी’ ने जून माह में 10 लाख डॉलर करीब छह करोड़ रुपये की राशि जुटाई है. हालांकि राष्ट्रपति चुनाव में अभी तीन वर्ष से अधिक का समय बाकी है और हिलेरी ने भी उम्मीदवारी को लेकर फैसला नहीं किया है.


10 हजार समर्थक चाहते हैं हिलेरी लड़ें चुनाव‘रेडी फॉर हिलेरी’ चाहता है कि हिलेरी 2016 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ें. उसकी ओर से बुधवार को घोषणा की गई कि हिलेरी के करीब 10 हजार समर्थक उन्हें राष्ट्रपति चुनाव लडऩे के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. पूर्व उप विदेश मंत्री एलेन टाउसकर ने कहा, ‘रेडी फॉर हिलेरी की शुरुआत दो स्वयंसेवकों के साथ हुई थी. आज इससे करीब पांच लाख लोग जुड़ चुके हैं.’देश में समर्थन जुटाने की कोशिश
उन्होंने कहा कि प्रारंभ से ही रेडी फॉर हिलेरी देश भर में जनसाधारण का समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहा है. ये लोग हिलेरी के सामने यह दिखाना चाहते हैं कि उन्हें भारी समर्थन प्राप्त है. अपनी छमाही ‘संघीय चुनाव आयोग’ रिपोर्ट में रेडी फॉर हिलेरी की ओर से बुधवार को कहा गया कि उसने अब तक कुल 12 लाख 50 हजार डॉलर (करीब साढ़े सात करोड़ रुपये) जुटा लिए हैं. इनमें से 10 लाख डॉलर तो सिर्फ जून माह में जुटाए गए हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh