रेप केस में तहलका के फाउंडर तरुण तेजपाल लगता है अब एक नई मुसीबत में पड़ने वाले हैं. तेजपाल पर आरोप लगा है कि वो पीड़िता पर दबाव बना रहे हैं.


मामले में नया मोड़तहलका मैगजीन के फाउंडर तरुण तेजपाल पर कथित रूप से एक जूनियर एम्पलॉय के साथ रेप और सेक्सुअल हरैसमेंट के आरोप हैं. जिसके चलते अभी वो जेल में है. वहीं इस केस में अब एक नई बात सामने आ रही है. सुनवाई के दौरान गोवा पुलिस ने तरुण तेजपाल पर पीड़िता पर दबाव बनाने का आरोप लगाया. गोवा पुलिस ने कहा कि पीड़िता के ब्वॉयफ्रेंड को पीड़िता की ओर से फर्ज़ी इमेल आ रहे हैं. जबकि पीड़ित का कहना है कि उसने कोई इमेल किया ही नहीं. वहीं अब सुप्रीम कोर्ट ने तेजपाल की जमानत को एक जुलाई तक के लिए बढ़ी दिया है. आरोप
गोवा पुलिस ने तेजपाल पर आरोप लगाया है कि तरुण तेजपाल के पास से जेल में एक फोन मिला था, इसलिए उनपर भी शक जाता है. पिछले साल नवंबर में गोवा में अपनी जूनियर एम्पलॉय के साथ यौन उत्पीड़न करने के मामले में तेजपाल को गिरफ्तार किया गया था. इस आरोप के कारण तेजपाल पर आईपीसी की धारा 341(गलत तरीके से नियंत्रण), धारा 342(गलत तरीके से बंधक बनाना), धारा 354-ए(किसी महिला के साथ यौन दुर्व्यवहार और शीलभंग की कोशिश),धारा 376(रेप) लगाई गई थी. वहीं तेजपाल को उनकी मां के अंतिम संस्कार के लिए 19 मई को अंतरिम जमानत दी गई थी और काम पूरे करने के लिए जमानत की अवधि 27 जून तक के लिए बढ़ा दी गई थी.

 

Posted By: Subhesh Sharma