आईपीएल स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्‍पन और राजस्‍थान रॉयल्‍स के मालिक राज कुंद्रा को दोषी करार दिया है. इसके साथ ही एन श्रीनिवासन को बीसीसीआई के चुनावों से निलंबित कर दिया है.


मयप्पन और कुंद्रा दोषी करारआईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा को दोषी करार दिया है. इसके साथ ही एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन को भी फिक्सिंग मामले में दोषी माना गया है. इसके साथ ही कोर्ट ने इंडिया सीमेंट्स के एमडी एन श्रीनिवासन के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है. हालांकि कोर्ट ने श्रीनिवासन को फिक्सिंग मामले में क्लीन-चिट दी है. टीमों पर फैसला तय नहीं
सुप्रीम कोर्ट ने इसके साथ ही आईपीएल टीमों राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है. क्योंकि कोर्ट ने पंजाब एवं हरियाणा के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मुकुल मुद्गल की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन भी शामिल है. यह कमेटी राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के रद होने या ना होने के बारे में फैसला करेगी. उल्लेखनीय है कि कोर्ट ने माना है कि बीसीसीआई एक प्राइवेट संस्था है लेकिन वह सामाजिक कामकाज से जुड़ी हुई है. ऐसे में यह संस्था ज्यूडिशियल रिव्यू के अंतर्रगत आती है. इसके साथ ही कोर्ट ने बीसीसीआई के कानून 6.2.4 को रिजेक्ट कर दिया है. यह कानून बीसीसीआई अधिकारियों को आईपीएल टीमों में हिस्सेदारी खरीदने की आजादी देता है.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra