अपनी कलीग पर सोकाल्ड सैक्सुअल असॉल्ट के केस में तहलका के फॉरमर एडिटर तरुण तेजपाल को उनकी अपील के जवाब में सुप्रीम कोर्ट ने तीन वीक का टाइम देते हुए गोवा की लोअर कोर्ट को तरुण के डिजायर्ड डॉक्युमेंट देने का ऑर्डर दिया है.


तहलका के फॉरमर एडीटर तरुण तेजपाल ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की थी कि उन्हें केस से रिलेटेड सारे डाक्यूरमेंट नहीं दिए गए हैं लिहाजा हियरिंग को डिले किया जाए. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने केस की गोवा की लोअर कोर्ट में चल रही हियरिंग को तीन वीक के लिए सस्पेंड कर दिया है, साथ ही गोवा पुलिस को ऑर्डर दिए हैं कि केस से रिलेटेड सारे डाक्युमेंट्स तेजपाल को सौंप दें.


तरूण पर गोवा में तहलका के एक इवेंट के दौरान होटल में अपनी एक यंग कलीग को रेप करने के चार्जेज लगे हैं. पहले अपनी गलती को एक्सेप्ट करते हुए तेजपाल ने सेल्फ पनिश्मेंट के नाम पर खुद को तहलका के एडीटर की पोस्ट से अलग करते हुए छै महीने के लिए अपॉलिजी वेकेशन पर रख लिया था. जिसे विक्टम गर्ल और दूसरे सोशल ऑग्रेनाइजेशन ने रिजेक्ट कर दिया था और विक्टम ने केस फाइल करके उनके अगेंस्ट FIR की थी और पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया था. लास्ट ईयर 1 जुलाई को तरुण को बेल मिल गयी थी.

तरुण तेजपाल के ट्रायल पर रोक लगाने की प्ली पर सुप्रीम कोर्ट हियरिंग करेगी. तेजपाल को सुप्रीम कोर्ट ने लास्ट इयर जुलाई में बेल देकर गोवा की ट्रायल कोर्ट को 8 महीने में ट्रायल पूरा करने को कहा था. इस मामले में तेजपाल ने अपनी प्ली में कहा है कि उन्हें गोवा पुलिस ने कुछ डाक्युमेंट्स अभी तक नहीं दिए हैं, लिहाजा ट्रायल पर रोक लगाई जानी चाहिए.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth