सुप्रीम कोर्ट ने आज उत्‍तराखंड फ्लोर टेस्‍ट के परिणाम की औपचारिक घोषणा कर दी है। यह परिणाम साढ़े दस बजे के करीब आया। अनुमान लगाया जा रहा था कि इस फ्लोर टेस्‍ट में कांग्रेस की जीत निश्‍चित है और यही हुआ। कांग्रेस सरकार के पक्ष में 33 वोट पड़े और 28 विरोध में।


हरीश रावत को जीत, बनेंगे मुख्यमंत्रीसुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हरीश रावत मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं। कोर्ट ने कहा, " शक्ति परीक्षण के दौरान वोटिंग के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमिताएं हुई।" अर्टानी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि उत्तराखंड में हरीश रावत ने शक्ति परीक्षण में बहुमत हासिल कर लिया है, हम उत्तराखंड से राष्ट्रपति शासन हटा रहे हैं।राहुल गांधी ने किया ट्वीट
कोर्ट के आदेश बाद देहरादून में कांग्रेस कार्यालय पर जश्न का माहौल है। बताया जा रहा है कि हरीश रावत कुछ देर बाद मीडिया को संबोधित करेंगे। वहीं इस मामले पर ट्विटर के जरिए प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, " उन्होंने बहुत खराब कार्य किया, हमने अपना सर्वश्रेष्ठ किया, उत्तराखंड में लोकतंत्र की जीत हुई।" कल हुए फ्लोर टेस्ट के में भाजपा और कांग्रेस दोनों के एक-एक विधायक ने अपनी पार्टी के खिलाफ वोट दिया था। भाजपा के भीमताल आर्य ने कांग्रेस के पक्ष में वोट दिया जबकि सोमेश्वर से कांग्रेस की विधायक रेखा आर्या ने सदन में भाजपा का साथ दिया।

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma