Patna: सुप्रिया एमन और सुकन्या भट्टाचार्या का सफर फेमिना मिस इंडिया में अबतक सुहाना रहा है. हर एक्टिविटीज में दोनों ने अपने हुस्न का लोहा मनवाया है. अब बारी है क्राउन पर कब्जा करने की.


बस एक दिन औरसंडे को होने वाले ग्रैंड फिनाले में यह भी क्लीयर हो जाएगा, बस एक दिन और। संडे की शाम में होने वाले ग्रैंड फिनाले में अपनी बिहारी बाला को रैंप पर कैटवॉक करते देख सकेंगे। चैनल पर इसका लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। सुप्रिया और सुकन्या फाइनल की तैयारी में जी-जान से जुट गई हैं। जाने क्या होगा फाइनल राउंड मेंसुप्रिया ने बताया कि जैसे-जैसे ग्रैंड फिनाले करीब आ रहा है, मेरी धड़कन बढ़ती जा रही है। जाने क्या होगा फाइनल राउंड में। वैसे मैंने अपनी तरफ से इसमें कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा है। मिस इंडिया के लिए जो भी क्राइटेरिया है, उसे फुल फिल किया है। अब अब जजेज पर सारा दारोमदार है। कुछ न कुछ जरूर लाउंगी
सुकन्या का कहना है कि मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की है। पटना के लोगों से मुझे बहुत प्यार मिला है। मैं खाली हाथ पटना नहीं लौटूंगी। उनके लिए कुछ न कुछ जरूर लाउंगी। मेरी तैयारी पूरी है। अब तो बस फाइनल के लिए इंतजार कर रही हूं। बेटी की हौसलाआफजाई के लिए दोनों के पेरेंट्स मुम्बई जा रहे हैं। वे ग्रैंड फिनाले में बेटी को सपोर्ट करेंगे। सुप्रिया ने स्टेट का मान बढ़ाया है।


सुप्रिया के पापा कृष्णा प्रसाद व मम्मी आशा देवी ने बताया कि इतने बड़े टाइटल के फाइनल में एंट्री पाकर सुप्रिया ने स्टेट का मान बढ़ाया है। अब तो हमलोग उसे जीतते हुए देखना चाहते हैं। इसके मुम्बई जा रही हूं। उधर, सुकन्या की मम्मी शनिवार को मुम्बई के लिए रवाना होंगी। उन्हें पूरा विश्वास है कि सुकन्या जीतने में कामयाब रहेगी। वे बताती हैं कि बचपन से ही सुकन्या का सपना है कि वह मिस इंडिया बने। अब तो उसके सिर पर क्राउन हो, यही देखने की लालसा है।ऑनलाइन वोटिंग में नंबर 2 तक पहुंची थी सुप्रियाफेमिना मिस इंडिया के टाइटल के लिए ऑनलाइन वोटिंग कराई गई थी, जिसमें सुप्रिया एक समय 2 नंबर तक पहुंच चुकी थी। 20 मार्च को वोटिंग लाइन बंद होने के बाद रिजल्ट का सभी को इंतजार है। जल्द ही उस टाइटल का रिजल्ट भी अनाउंस होगा। इसमें सुप्रिया को खिताब मिलने की पूरी उम्मीद है।Report by Sudhir Kumarदोनों फेमिना मिस इंडिया का क्राउन पटना लाने की कोशिश में है।

Posted By: Inextlive