सूरत के हीरा कारोबारी सवजी ढोलकिया एक बार फिर अपने कर्मचारियों को दिवाली बोनस पर कार और मकान तोहफे के रूप में देने को लेकर सुर्खियों में है। इससे पहले भी साल 2014 में सावजी भाई ने अपने कर्मचारियों को दिवाली के बोनस के रूप में कार मकान और ज्वैलरी दी थी। इतना ही नहीं सवजी जी भाई चाहते हैं कि आने वाले पांच सालों में उनकी कंपनी के हर कर्मचारी के पास खुद का घर और कार हो।


पहले भी दे चुके हैं फ्लैट और कारेंसूरत के हीरा कारोबार सवजी भाई ढोलकिया हरेकृष्णा एक्सपोर्ट के मालिक हैं। ढोलकिया इस बार 400 फ्लैट और 1,260 कारें कर्मचारियों को तोहफे में दी हैं। ढोलकिया की कंपनी हरेकृष्णा एक्सपोर्ट इस साल कर्मचारियों को दिवाली बोनस देने के लिए 51 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। हरेकृष्णा एक्सपोर्ट के चेयरमैन सवजी भाई ने मंगलवार को इसकी घोषणा की थी। साल 2015 में कंपनी ने 491 कारें और 200 फ्लैट गिफ्ट किए थे। जिन कर्मचारियों को पहले कार और मकान मिल गए हैं उन्हें इस बार इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया। अंकल से लोन लेकर शुरु किया था कारोबार
सवजीभाई ढोलकिया सौराष्ट्र के अमरेली जिले के दुधाला गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने अंकल से लोन लेकर हीरों का व्यापार शुरु किया था। सवजी भाई ने अपने बेटे को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए केरल में नौकरी करवाई। ढोलकिया का हीरा व्यापार 75 देशों में फैला हुआ है। जहां दिवाली के मौके पर ज्यादातर कर्मचारियों को अपने बॉस की ओर से एक मिठाई का डिब्बा मिलता है वहीं साल 2012 में सवजी भाई ने पहली बार अपने 3 कर्मचारियों को उनके बेहतर काम के लिए कार तोहफे में दी थी।

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra