इसी महीने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले बल्लेबाज सुरेश रैना ने सोशल मीडिया पर सुशांत के लिए न्याय की मांग की है। रैना ने बीती रात सुशांत के लिए एक इमोशनल नोट लिखा और JusticeforSSR मुहिम में शामिल हुए।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना भी अब सुशांत सिंह राजपूत के लिए इंसाफ मांगने सोशल मीडिया पर उतर आए। बीती रात रैना ने सुशांत के लिए एक इमोशनल नोट लिखा। साथ ही सुशांत केस में जल्द न्याय मिलने की उम्मीद जताई। सुशांत सिंह राजपूत के लिए किए गए पोस्ट में रैना ने लिखा कि दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता एक सच्चे प्रेरणास्रोत थे और वह हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। बता दें एक्टर सुशांत को 14 जून को उनके घर पर मृत पाया गया था।

Brother you will always be alive in our hearts, your fans miss you more than anything! 🌟 I have full faith on our government & it&यs leaders who will leave no stone unturned to bring you justice, you are a true inspiration!🙏#GlobalPrayersforSSR #JusticeforSSR@narendramodi pic.twitter.com/dziQlhr2vn

— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) August 24, 2020

रैना ने सुशांत के लिए लिखा पोस्ट
सोमवार को, रैना ने दिवंगत अभिनेता को याद करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया और कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि सरकार दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता के लिए न्याय लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। रैना ने लिखा, "भाई आप हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे, आपके प्रशंसक आपको किसी भी चीज से अधिक याद करते हैं! मुझे हमारी सरकार पर पूरा भरोसा है। यह ऐसे नेता हैं जो आपको न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, आप एक सच्ची प्रेरणा हैं! #GlobalPrayersforforRR #JusticeforSSR।'19 अगस्त को, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जांच ब्यूरो को सुशांत की मौत की जांच करने का आदेश दिया, और मुंबई पुलिस को इस मामले में अब तक एकत्र किए गए सभी सबूत सीबीआई को सौंपने के लिए कहा।
इसी माह क्रिकेट को कहा अलविदा
15 अगस्त को सुरेश रैना ने एमएस धोनी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 T20I में भारत का प्रतिनिधित्व किया। रैना 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में आयोजित होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari