धोनी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना अब आईपीएल में अपना जलवा दिखाएंगे। रैना चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हैं और धोनी के साथ अपनी पार्टनरशिप करते फिर दिखाई देंगे।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। 'मिस्टर आईपीएल' के नाम से मशहूर सुरेश रैना के नाम आईपीएल के कई रिकाॅर्ड दर्ज हैं। एक बेहतरीन बल्लेबाज के साथ-साथ रैना फील्डिंग से भी अपना योगदान देते हैं। यही वजह है कि आईपील की रिकाॅर्ड बुक में उनका नाम कई जगह दर्ज है। आइए नजर डालते हैं रैना के पांच शानदार आईपीएल रिकाॅर्ड्स पर।

सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेले
आईपीएल इतिहास में अगर कोई खिलाड़ी सबसे ज्यादा मैच खेला है तो वो सुरेश रैना हैं। साल 2008 से लेकर अब तक रैना ने सभी आईपीएल में हिस्सा लिया। इस दौरान वह दो टीमों की तरफ से खेले। पहली टीम चेन्नई सुपर किंग्स है तो दूारी गुजरात लायंस। दोनों टीमों को मिलाकर रैना ने कुल 193 आईपीएल मैच खेले। इस लिस्ट में दूसरा नाम एमएस धोनी का है जिनके नाम 190 मैच हैं।

सबसे ज्यादा कैच लपके
बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना को एक बेहतरीन फील्डर भी माना जाता है। नीली जर्सी हो या पीली जर्सी, रैना ने फील्डिंग के दौरान मैदान पर अपना 100 परसेंट दिया। यही वजह है कि आईपीएल में वह सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी हैं। 193 मैचों में रैना ने अब तक 102 कैच लपके हैं। यही नहीं आईपीएल में 100 कैच लेने वाले वह एकमात्र खिलाड़ी हैं।

लगातार सबसे ज्यादा मैच खेले
सुरेश रैना के नाम आईपीएल में लगातार सबसे ज्यादा मैच खेलने का भी रिकाॅर्ड है। रैना ने 2008 से लेकर 2016 तक किसी भी सीजन में एक भी मैच मिस नहीं किया। इस तरह उन्होंने लगातार 158 मैच खेले हैं। हालांकि नौवें एडिशन में बच्चे के जन्म के समय रैना ने छुट्टी ली थी। तब वह पहली बार पिता बने थे।

5000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी
आईपीएल इतिहास में सुरेश रैना 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। रैना ने पिछले साल आईपीएल 2019 में यह कारनामा किया था। इसके कुछ दिनों बाद विराट कोहली भी रैना के क्लब में शामिल हो गए। फिलहाल सबसे ज्यादा रन के मामले में कोहली, रैना से 44 रन आगे हैं। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि इस साल रैना आगे निकल जाए।

सबसे ज्यादा 50 प्लस रन बनाने वाले लेफ्टी बल्लेबाज
आईपीएल में सबसे ज्यादा 50 या उससे ज्यादा रन बनाने वालों में सुरेश रैना का नाम भी शामिल है। रैना ने आईपीएल में 39 बार पचास या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया। भारत की तरफ से ऐसा करने वाले वह पहले लेफ्ट हैंड बैट्समैन हैं। ओवरऑल देखें तो रैना से आगे कोहली हैं जो दाएं हाथ से खेलते हैं। उन्होंने 41 बार ये कारनामा किया। पहले नंबर पर डेविड वार्नर हैं जो 48 बार फिफ्टी प्लस इनिंग्स खेल चुके हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari