क्रिकेटर सुरेश रैना ने कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी के रास्‍ते पर चलते हुए हॉकी इंडिया लीग की लखनऊ की टीम से जुड़ गए हैं. रैना ने यूपी विजार्ड्स फ्रेंचाइजी को एक को-ओनर के रूप में जॉइन किया है. इस बारे में सूचना देने के लिए एक प्रेस कॉफ्रेंस की गई जिसमें रैना की जर्सी भी दिखाई गई.


यूपी विजार्ड्स से जुड़े रैनाकप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रास्ते पर चलते हुए क्रिकेटर सुरेश रैना ने हॉकी इंडिया लीग में यूपी विजार्ड्स फ्रेंचाइजी को सह-मालिक के रूप में जॉइन किया है. इस मौके पर सुरेश रैना ने कहा, 'यूपी से हॉकी में बड़े खिलाड़ी निकले हैं. मेजर ध्यानचंद, केडी सिंह बाबू जैसे बड़े नाम यूपी से ही हैं. मेरा हॉकी से नाता काफी पुराना है. मैं जब स्पोर्ट्स कॉलेज में पढ़ता था तो वहां भी हॉकी खेलता था. अक्सर मुझे मैच के दौरान गोलकीपर बनाया जाता था. यहां मेरे काफी मित्र भी हैं जो हॉकी के प्लेयर रहे हैं.'सोशलमीडिया से करेंगे टीम प्रमोशन


भारत के लिए खेलने की वजह से सुरेश रैना को क्रिकेट में एक बड़ा समय देना होता है. लेकिन रैना ने इस समस्या का हल निकाल लिया है. रैना ने कहा कि जब उनके पास समय होगा तो वह स्पोर्ट्स कॉलेज जाएंगे और खिलाड़ियों के साथ समय बिताएंगे. लेकिन जब वे फिजिकली अवेलेबल नही होंगे तब वे सोशल मीडिया के द्वारा अपनी टीम का प्रमोशन करेंगे. रैना ने कहा कि वह यूट्यूब के जरिए खिलाड़ियों से संवाद स्थापित करने की कोशिश करेंगे. हॉकी इंडिया लीग से होगा फायदा

रैना ने कहा कि हॉकी इंडिया ली शुरु होने से इस खेल को फायदा मिलेगा. उन्होंने आईपीएल और आईएसएल का उदाहरण देते हुए कहा कि लीग संस्करण से इन खेलों को फायदा हुआ है. इसके साथ ही लीग शुरू होने से खेलों में पॉजिटिवटी का संचार होता है. इसके साथ ही जब पत्रकारों ने धोनी के भी टीम खरीदने का जिक्र किया तो रैना ने कहा कि धोनी गोलकीपर हैं और वह सिर्फ प्लेयर रहेंगे.

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra