टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन सुरेश रैना और पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की दोस्ती फेमस है। इन दोनों ने सालों तक भारतीय क्रिकेट टीम में एक साथ खेला। यही नहीं आईपीएल में भी रैना और धोनी की जोड़ी खूब हिट रही। ऐसे में रैना को अचानक धोनी की याद आई।

नई दिल्ली (एएनआई)। अपने पुराने दिनों को याद करते हुए, क्रिकेटर सुरेश रैना ने सोमवार को पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक थ्रोबैक इमेज शेयर की। यह तस्वीर किसी कार्यक्रम की लगती है। जहां धोनी और रैना एक साथ गए थे। तस्वीर में दोनों खिलाड़ी हंसते नजर आ रहे। यही हंसी रैना को फिर से याद आई और उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'वो पल जो हमेशा याद आता है।'

View this post on InstagramTo Moments that matter #throwback

A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3) on Jun 1, 2020 at 5:46am PDT


धोनी ने सीएसके को बनाया सफल टीम
अनुभवी भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना अपने कप्तान एमएस धोनी के बहुत बड़े फैन हैं। रैना ने धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया में और फिर आईपीएल में सीएसके के लिए खेला है। कुछ दिनों पहले रैना ने कहा था, कि महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल के इतिहास में यकीनन सबसे बेहतरीन फ्रैंचाइजी में बदल दिया। रैना ने सीएसके की वेबसाइट के हवाले से कहा, "वह (धोनी) जो भी कदम उठाता है, अक्सर सही रहता है। वह अलग-अलग परिस्थितियों में अलग-अलग गेंदबाजों का इस्तेमाल करना जानता है। स्टंप्स के पीछे से हर चीज को नियंत्रित करता है। वह हर चीज को बारीकी से देखता है।' धोनी 2008 में आईपीएल की शुरुआत के बाद से सीएसके को हमेशा टॉप पर ले गए हैं। इस दौरान टीम ने तीन बार खिताब जीता और पांच बार रनरअप रही।
आईपीएल है फिलहाल स्थगित
रैना इस बार आईपीएल को लेकर काफी एक्साइटेड हैं मगर वह मौजूदा स्थिति पर भी नजर बनाए हुए हैं। कोविड-19 महामारी ने वैश्विक खेल कैलेंडर पर विराम सा लगा दिया है जिसके परिणामस्वरूप विभिन्न क्रिकेट प्रतियोगिताएं या तो रद हो गई हैं या स्थगित। इसमें 29 मार्च से शुरू होने वाला आईपीएल भी शामिल है। जो अब अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari