टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना के घुटने की सर्जरी हुई है। वह करीब डेढ़ महीने तक मैदान में उतर नहीं पाएंगे।

एमस्टर्डम (पीटीआई)। भारत के बाएं हाथ के धुरंधर बल्लेबाज सुरेश रैना का शुक्रवार को एमस्टर्डम में घुटने का ऑपरेशन हुआ। रैना करीब डेढ़ महीने तक अस्पताल में रहेंगे। इसके चलते वह अगले महीने से शुरु हो रहे भारत के घरेलू सीजन टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। 32 साल के रैना को पिछले काफी समय से घुटने में दर्द की शिकायत थी। ऐसे में उन्होंने सर्जरी कराना ही बेहतर समझा। रैना का ऑपरेशन कर रहे सर्जन डाॅ एच वाॅन डर होवेन ने बताया, 'मिस्टर सुरेश रैना की घुटने की सर्जरी की गई है। ऑपरेशन सफल रहा। अब रैना को करीब 4-6 हफ्तों तक रिहैब सेंटर में रहना होगा।'
रैना ने कहा जल्द उतरुंगा मैदान में
रैना ने दैनिक जागरण से कहा कि वह पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं और सितंबर के अंत में मैदान पर उतरेंगे। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह पूरे घरेलू सत्र में बाहर रहेंगे तो उन्होंने कहा कि नहीं ऐसा नहीं है। वह इस घरेलू सत्र में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। हालांकि उनकी सर्जरी का मतलब यह है कि वह आगामी घरेलू सत्र के कुछ मुकाबले नहीं खेल सकेंगे। बीसीसीआई ने हाल ही में 2019-20 का घरेलू टूर्नामेंट का कैलेंडर जारी किया था। दलीप ट्रॉफी में सुरेश रैना को जगह नहीं मिली है, लेकिन वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 24 सितंबर से 25 अक्टूबर तक चलेगी। ऐसे में उनके विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश से खेलने की संभावना है।

Mr Suresh Raina underwent a knee surgery where he had been facing discomfort for the last few months. The surgery has been successful and it will require him 4-6 week of rehab for recovery.
We wish him a speedy recovery 🙏 pic.twitter.com/osOHnFLqpB

— BCCI (@BCCI) 9 August 2019


अगर समय पर नहीं हुआ रिहैब
अगर समय पर पूरी तरह रीहैब नहीं होता है तो कुछ मुकाबले के बाद वह उतर सकते हैं। वहीं टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी आठ नवंबर से लेकर एक दिसंबर तक चलेगी। इस टूर्नामेंट में भी रैना खेल सकेंगे। रैना ने अपना पिछला मुकाबला आइपीएल फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला 12 मई को हैदराबाद में खेला था। रैना के नाम 222 वनडे में 35.31 के औसत से 5615 रन हैं, जिसमें पांच शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 78 मैचों में 29.18 के औसत से 1605 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं।

धोनी ने 1 करोड़ रुपये में खरीदी नई कार, खासियत जान चौंक जाएंगे आप

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari