भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे चमकदार सितारों में से एक सुरेश रैना ने भारतीय सैनिकों की हौसला अफजाई के लिए लाइन ऑफ कंट्रोल का दौरा किया. इस दौरे से भारतीय सैनिकों ने काफी अच्‍छा महसूस किया.


सुरेश रैना पहुंचे एलओसीइंडियन टीम के भरोसेमंद प्लेयर सुरेश रैना ने हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच खिंची नियंत्रण रेखा का दौरा किया. इस दौरे में उन्होंने भारतीय सैनिकों के साथ एक अच्छा समय व्यतीत किया और सैनिकों का हौसला भी बढ़ाया. सुरेश रैना के इस दौरे में सैनिकों के साथ लंच करना शामिल था. इस दौरान रैना और सैनिकों ने एक-दूसरे के साथ अपने पर्सनल एक्सपिरियंस बांटे. क्या कहा सैन्य अधिकारियों नेडिफेंस स्पोक्स पर्सन ने सुरेश रैना के लाइन ऑफ कंट्रोल के दौरे के बारे में विस्तार से बताया. डिफेंस स्पोक्स पर्सन ने कहा कि बताते हुए इस कहा कि सुरेश रैना ने अपने दौरे में कठोर और विषमताओं वाले क्षेत्र का दौरा किया. इस विजिट में रैना ने सैनिकों के प्रयासों और उन पर आने वाले चैलेंजों को समझा. सैनिकों से की घंटों बातें
डिफेंस स्पोक्स पर्सन के अनुसार सुरेश रैना ने भारतीय सैनिकों के साथ एक लंबा समय बिताया. इस दौरान उन्होंने अपने क्रिकेट जीवन से जुड़े अनुभवों को शेयर किया.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra