भारत आैर पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव पर आज हाई लेवल मीटिंग हुर्इ। इसके साथ ही वायुसेना आैर विदेश मंत्रालय ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस दाैरान विदेश मंत्रालय ने कहा कि सैन्य ठिकानों पर पाकिस्तान का हमला नाकाम रहा आैर इंडियन एयरफोर्स का एक पायलट लापता है।


कानपुर। इंडियन एयरफोर्स द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक 2 को अंजाम देने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी काफी ज्यादा हो गई है। ऐसे में आज हाई लेवल की मीटिंग बुलाई गई और एक प्रेस कांफ्रेंस भी हुई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विजय गोखले और एयर चीफ मार्शल आरजीके कपूर शामिल रहे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि सैन्य ठिकानों पर पाकिस्तान का हमला नाकाम रहा। इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तानी वायु सेना के लड़ाकू विमान को मार गिराया। हमने एक मिग 21 खो दिया है। कार्रवाई में वायुसेना का पायलट लापता है। पाकिस्तान का कहना है कि वह उसकी कस्टडी में है। हम इन तथ्यों की पड़ताल कर रहे हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच तनातनी बढी
इंडियन एयरफोर्स ने कल मंगलवार को पाकिस्तान में घुसकर 12 मिराज 2000 विमानों से जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर हमला कर करीब 300 से अधिक आतंकियों को मार गिराया है। इसके बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनातनी बढी है। आज बुधवार की सुबह पाक का F-16 विमान भारतीय सीमा का उल्लंघन करते हुए नौशेरा सेक्टर में घुसा। हालांकि भारत ने उसे लौटते वक्त मार गिराया। बता दें कि इंडियन एयरफोर्स ने यह कार्रवाई बीती 14 फरवरी को पुलावामा में जैश द्वारा किए गए अातंकी हमले में सीआरपीएफ के 41 जवानों के शहीद होने के बाद की है।Surgical Strike 2 के बाद इंडियन आर्मी ने LOC पर पाकिस्तान की 5 चाैकियां की तबाह

Surgical Strike 2 के बाद भारत-पाकिस्तान में बढ़ी तनातनी, गृहमंत्री ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

Posted By: Shweta Mishra