Surgical Strike 2 : IAF हार्इ अलर्ट पर, कैबिनेट सुरक्षा कमेटी की बैठक जारी
इंडियन एयरफोर्स द्वारा आज पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर हमला करने के बाद भारत में इंडियन एयरफोर्स को हार्इ अलर्ट पर रखा गया है। इस कदम के बाद भारत में कैबिनेट सुरक्षा कमेटी हो रही हैं। वहीं पाकिस्तान में इमरजेंसी मीटिंग बुलार्इ गर्इ है।
कानपुर। इंडियन एयरफोर्स ने आज सुबह करीब 3:30 बजे पाकिस्तान की सीमा में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर हमला कर दिया। सूत्रों की मानें तो इंडियन एयरफोर्स के 12 मिराज 2000 फाइटर जेट विमानों ने एलओसी पार कर पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर करीब 1 हजार किलो बम गिराए हैं। पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने इंडियन एयरफोर्स के एलओसी क्रास करने की पुष्टि करते हुए इस कार्रवाई की तस्वीरें भी जारी की है।
इंडियन एयरफोर्स की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में भी आपातकालीन बैठक बुलाई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस्लामाबाद, पाकिस्तान में एक आपात बैठक बुलाई है। बैठक में सुरक्षा स्थिति पर चर्चा होगी। बता दें कि 14 फरवरी को पुलावामा में जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किए गए इस हमले में सीआरपीएफ के 41 जवान शहीद हुए थे। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है।
जैश के आतंकी ठिकानों पर IAF का बड़ा हमला, पाकिस्तानी सेना ने पुष्टि कर जारी की तबाही की तस्वीरें