एक इंटरव्यू में सनसनीखेज खुलासा करते हुए एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने कहा कि उनका कई बार 'कास्टिंग काउच' से सामना हुआ है। उनका यह भी कहना था कि जिन फिल्ममेकर्स ने उनके साथ यह किया उनका 'मी टू' कैम्पेन के दौरान नाम भी सामने आया था...


कानपुर (फीचर डेस्क)। कुछ वक्त पहले एक बेटी को जन्म देने वाली एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से की थी, जो उनके लिए काफी आसान साबित हुआ। हालांकि, इस एक्ट्रेस के लिए मुसीबतें तब शुरू हुईं जब उन्होंने फिल्मी दुनिया का रुख किया। सुरवीन ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वह दो बार बॉलीवुड में और तीन बार साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में 'कास्टिंग काउच' की सिचुएशन फेस कर चुकी हैं। उन्होंने कहा है कि एक वक्त था जब फिल्म डायरेक्टर्स उनकी 'क्लीवेज' देखना चाहते थे जबकि एक डायरेक्टर ने उनकी जाघें देखने की इच्छा जताई थी।जब पीछे पड़ गया साउथ का डायरेक्टर


अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं एक फिल्म डायरेक्टर के साथ थी और मुझसे कहा गया, 'मैं तुम्हारी बॉडी के हर इंच के बारे में जानना चाहता हूं।' फिर मैंने उस शख्स की कॉल्स इंग्नोर करनी शुरू कर दीं। साउथ का एक और नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर है जिसके साथ मैंने लंबा ऑडिशन किया था। मेरी तबियत खराब हो जाने के चलते जब मैं मुंबई आ गई तो वह मेरा हालचाल जानने के लिए मुंबई आने की जिद करने लगा। उसका कहना था कि वह मुझे अच्छी तरह जानना चाहता है क्योंकि मूवी बनने में बहुत वक्त लगेगा। उसका कहना था कि यह सिर्फ मूवी बनने तक चलेगा। मैंने उससे साफ कह दिया कि आप गलत दरवाजा खटखटा रहे हैं।'सुरवीन चावला के घर आई नन्हीं पैरी, बेटी की पहली तस्वीर की साझाबोला गया 'ओवरवेट' और 'ओवरएक्सपोज्ड'

सुरवीन ने बॉलीवुड के अलावा तेलुगू, कन्नड़, तमिल मूवीज में भी काम किया है। वह कहती हैं कि एक वक्त था जब उन्हें 'ओवरवेट' कहा जाता था। उन्होंने बताया, 'मैं एक ऑडिशन देने गई थी और वहां एक शख्स ने मुझसे कहा कि मैं ओवरवेट हूं जबकि मैं केवल 56 किलो की थी। मुझे लगा कि इस आदमी को चश्मा लगाए जाने की जरूरत है।' टीवी में सुरवीन के एक्सपीरियंस का भी उन्हें कोई फायदा नहीं मिला। उन्होंने कहा, 'हां, एक वक्त ऐसा था जब लोग कहते थे कि मैं टीवी के चलते 'ओवरएक्सपोज्ड' हो गई हूं। शुरू में मैं इसे प्रोड्यूसर्स से छिपाने की कोशिश करती थी और कहती थी कि मैंने केवल एक साल तक टीवी में काम किया है लेकिन बाद में मैंने सोचा कि आखिर मैं ऐसा क्यों कर रही हूं। क्या किसी टीम के लिए एक ऐसे आदमी को लेना आसान नहीं होगी जिसे पहले से एक्टिंग करनी आती हो।'features@inext.co.inएमी जैक्सन ने नवजात बच्चे के साथ शेयर की तस्वीरें

Posted By: Vandana Sharma