- 1283 पोलिंग स्टेशन पर होना है सर्वे

- 18 अक्टूबर वोटर लिस्ट के फाइनल पब्लिकेशन की डेट

- 25 अक्टूबर तक अधिसूचना जारी होने की उम्मीद

आई कंसर्न

मेरठ: नगर निकाय चुनाव के चलते वोटर लिस्ट के सर्वे का कार्य आरंभ हो चुका है। बावजूद इसके बीएलओ अभी तक न तो बूथों पर नजर नहीं आ रहे हैं और ही घर-घर जाकर सर्वे कर रहे हैं। 18 अक्टूबर वोटर लिस्ट के फाइनल पब्लिकेशन के डेट है ऐसे में जिला प्रशासन ने बीएलओ पर शिकंजा कसते हुए डोर-टू-डोर सर्वे के निर्देश दिए हैं।

नवंबर में होगा चुनाव

उप निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम प्रशासन एसपी पटेल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग से वोटर लिस्ट के सर्वे का कार्य आरंभ हो रहा है। हालांकि पूर्व में भी दो बार सर्वे हो चुका है, ऐसे में बीएलओ को जल्द से जल्द सर्वे का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह है स्थिति

1-नगर निगम (मेरठ)

2-नगर पालिका परिषद (मवाना, सरधना)

13 नगर पंचायत (करनावल, परीक्षितगढ़, लावड़, हस्तिनापुर, सिवालखास, बहसूमा, खरखौदा, दौराला, फलावदा, किठौर, शाहजहांपुर, हर्रा, खिंवाई)

---

316-वार्ड

492-पोलिंग सेंटर

1283-पोलिंग स्टेशन

---

- 13,80,275-सभी निकाय की कुल आबादी

-19,20,032-सभी निकाय के वोटर्स

(14 सितंबर 2017 तक)

---

वर्जन

वोटर लिस्ट के सर्वे का कार्य चल रहा है। 18 अक्टूबर को निकाय चुनाव की फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा। सभी बीएलओ को डोर-टू-डोर सर्वे के निर्देश दिए गए हैं।

एसपी पटेल, एडीएम प्रशासन, मेरठ

Posted By: Inextlive