हरियाणा के एक लड़के ने भारतीय युवाओं के लिए एक अनूठी मिसाल पेश की है। इस लड़के ने सेना में नौकरी के लिए लाखों रुपये का पैकेज ठुकरा दिया है। यह लड़का एमबीए कर चुका है और उसे जापान की कंपनी ने ऑफर दिया था।

जापानी कंपनी ने दिया था ऑफर
हरियाणा के सिसना गांव में पैदा हुए सूर्य दहिया को पढ़ाई का काफी शौक था। सूर्य दहिया ने ग्रेजुएशन पूरा करते ही एमबीए में एडमीशन ले लिया। पढ़ाई में होशियार होने के चलते सूर्य को एक जापानी कंपनी ने जॉब ऑफर की। इसके लिए वह सूर्य को लाखों रुपये का पैकेज दे रहे थे। लेकिन सूर्य ने विदेशी नौकरी ठुकरा दी और इंडियन आर्मी ज्वॉइन करने का फैसला किया। अब वो स्पेशल कमीशंड ऑफिसर के तौर पर भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

पिता और दादा भी भारतीय सेना में
आपको बताते चलें कि सूर्य के पिता नरेश दहिया और दादा नफे सिंह भारतीय नौसेना में थे। उन्होंने दो-दो लड़ाइयों में हिस्सा लिया। ऐसे में सूर्य को भी सेना ज्वॉइन करना था। सूर्य के पिता ने बताया कि एमबीए करने के बाद उसे एक अच्छी कंपनी में जॉब का ऑफर था लेकिन उसने इंडियन आर्मी को चुना। वो ट्रेनिंग में भी अव्वल रहा। बताया जाता है कि सूर्य कर्नल होशियार सिंह को अपना आदर्श मानता है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari