डीएम, एसएसपी और आरएएफ कमांडेंट ने दहियावां और उतरांव थाने का लिया जायजा

ALLAHABAD: शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार, एसएसपी शलभ माथुर और आरएएफ कमांडेंट दिनेश सिह चंदेल ने गुरुवार को फाफामऊ, हथिगहां, नवाबगंज, दहियावां, ओढ़रा, होलागढ़, सोरांव सहित उतरांव, सैदाबाद आदि का भ्रमण किया। मौके पर भारी संख्या में फोर्स भी मौजूद रही। इस दौरान दहियावां और होलागढ़ के संवेदनशील बूथों को जायजा लिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक वाहन को स्वीकृति से ज्यादा झंडा और पोस्टर लगाने पर हटाने का आदेश दिया। सोंरांव में अनुमति से अधिक संख्या में वाहन में अधिक लोगों पर बैठाने पर सीज किया गया।

मतदाताओं की बढ़ाई हिम्मत

दहियांवा में फ्लैग मार्च कर बाजार के अंदर लगे राजनीतिक पोस्टर, बैनर और झंडे को उतरवाया गया। अधिकारियों ने जन सामान्य से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील कर सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया। थाना दहियावां को चेक किया और शिकायत सहित अन्य रजिस्टरों को भी देखा गया। अति संवेदनशील बूथ प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर अकबर को भी चेक किया गया। वहां के लोगों से जानकारी भी ली गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोगों से शांति और सौहार्दपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की। इसके बाद अधिकारियों ने प्रतापपुर से भरौटी, सौटा, गौहरपुर, बसगित और जलालपुर कस्बा और सैदाबाद का भ्रमण किया। अधिकारियों ने मौके पर उतरांव थाना का निरीक्षण कर शिकायत रजिस्टर समेत संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों का नक्शा भी देखा गया। डीएम ने अराजकतत्वों पर शीघ्रता से कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।

Posted By: Inextlive