RANCHI: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा व विकेटकीपर बल्लेबाज कुशाग्र का सेलेक्शन साउथ अफ्रीका में होनेवाले अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए इंडिया टीम में किया गया है। सुशांत रांची के रहने वाले हैं, जबकि कुशाग्र जमशेदपुर में रहते हैं। सुशांत पिछले दो साल से भारतीय टीम के सदस्य हैं। श्रीलंका में संपन्न अंडर-19 एशिया कप में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी। वहीं कुशाग्र अंडर-19 टीम से खेल चुके हैं। सुशांत चोटिल होने के कारण बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में वेटरन राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में फिट हो रहे हैं।

17 जनवरी से है व‌र्ल्ड कप

न्यूजीलैंड में पिछली बार हुए विश्व कप में झारखंड से एक खिलाड़ी पंकज यादव को टीम में शामिल किया गया था। विश्व कप 17 जनवरी से 9 फ रवरी तक दक्षिण अफ्र का में खेला जाएगा। टीम में चयन होने पर सुशांत मिश्रा ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में मैं पूरी तरह से फिट हो चुका हूं और विश्व कप में भारतीय टीम बेहतर करे, इसके लिए सर की देखरेख में अभ्यास किया जा रहा है.वहीं कुशाग्र ने कहा देश के लिए खेलना गौरव की बात है। विश्व कप में अगर मुझे मौका मिला तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा।

Posted By: Inextlive