सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई ने आज गुरुवार को भी एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के पिता को पूछताछ के लिए बुलाया है। रिया के पिता से सीबीआई बीते दो दिनों में 18 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ कर चुकी है।


मुंबई (पीटीआई)। दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनकी गर्लफ्रेंड व एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के परिवार पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का शिकंजा कसता ही जा रहा है। 28 वर्षीय अभिनेत्री के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को सीबीआई द्वारा लगातार तीसरे दिन पूछताछ के लिए गुरुवार को डीआरडीओ गेस्ट हाउस बुलाया गया है। , वह उपनगरीय कलिना में डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां जांच टीम के अधिकारी माैजूद हैं। पिछले दो दिनों में इंद्रजीत चक्रवर्ती से सीबीआई द्वारा 18 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई है। चार दिनों में लगभग 35 घंटे पूछताछ


इसके पहले एक्ट्रेस रिया से चार दिनों में लगभग 35 घंटे पूछताछ की गई थी। उसके भाई शोविक चक्रवर्ती से भी जांच एजेंसी पूछताछ कर चुकी है। रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों पर सुशांत सिंह राजपूत (34) को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। सुशांत सिंह राजपूत को 14 जून को मुंबई के बांद्रा इलाके में मृत पाया गया था। उनके निधन के बाद मुंबई पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया और 50 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए। पैसे का दुरुपयोग का आरोप लगाया

दिवंगत अभिनेता के पिता ने बाद में पटना में पुलिस शिकायत दर्ज की, जिसमें रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार पर आत्महत्या करने और सुशांत के पैसे का दुरुपयोग का आरोप लगाया। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने इस मामले को सीबीआई को ट्रांसफर करने को सही ठहराया था। बुधवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कहा कि उसने राजपूत की मौत के मामले से जुड़े ड्रग्स तस्करी के मामले में दो कथित कंट्राबेंड डीलरों को भी गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

Posted By: Shweta Mishra