सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एनसीबी की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। एनसीबी ने मुंबई और गोवा में ताबड़तोड़ छापेमारी की और 6 लोगों किया गिरफ्तार है। बता दें कि शुक्रवार को मुंबई की एक विशेष अदालत ने इसी मामले में अरेस्ट एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती भाई शोविक और अन्य की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।


मुंबई (आईएएनएस)। एनसीबी मुंबई जोन ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल की चल रही जांच के सिलसिले में रिया चक्रवर्ती के बाद अब तक करीब छह और लोगों को गिरफ्तार किया है। मुंबई से गोवा तक की गई छापेमारी में जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के नेतृत्व वाली एनसीबी टीम ने एक शख्स करमजीत सिंह आनंद (23) को गिरफ्तार किया है। उसके पास से गांजा और चरस जैसे प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किए गए हैं। एक गांजा सप्लायर डायवन एंथोनी फर्नांडीस, दो अन्य लोगों के साथ दादर (पश्चिम) मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी ने उनके पास से आधा किलो गांजा बरामद किया है। इसके अलावा एक शख्स अंकुश अरेंजा (29)Mumbai Goa को पिछले कुछ दिनों में शहर के पवई से पकड़ा गया था।एक शख्स क्रिस कोस्टा को गोवा से गिरफ्तार किया


अंकुश अरेंजा को करमजीत से प्रतिबंधित मादक पदार्थ के रिसीवर के रूप में बताया गया है और इसने इसी मामले में पहले गिरफ्तार एक अन्य आरोपी अनुज केशवानी को भी आपूर्ति की है।

एनसीबी ने अरेंजा के पास से 42 ग्राम चरस और 1,12,400 रुपये नकद बरामद किए हैं। एनसीबी के उप निदेशक केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि एनसीबी, गोवा सब जोन ने इसी मामले में एक शख्स क्रिस कोस्टा को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच चल रही है। इन अटकलों का भी एनसीबी ने ऐसे किया खंडन एनसीबी ने मीडिया के कुछ वर्गों में लगाई जा रही इन अटकलों का भी खंडन किया है कि बॉलीवुड की कई जानीमानी हस्तियां इसके रडार पर हैं या इसकी जांच की जा रही है। बता दें कि शनिवार को खबर आई थी किरिया चक्रवर्ती के कबूलनामे के बाद बाॅलीवुड में ड्रग्स रैकेट का भंड़ा फोड़ होने वाला है। एनसीबी ने दो नई बाॅलीवुड एक्ट्रेस और एक लीडिंग एक्टर की फैशन डिजाइनर को रडार पर रखा है। इन तीनों से बहुत जल्द पूछताछ होगी। रिया, शोविक व अन्य की जमानत याचिका खारिज शुक्रवार को मुंबई की एक विशेष अदालत ने सुशांत राजपूत की मौत से संबंधित ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती, भाई शोविक और अन्य की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इनके साथ ही अदालत ने अब्दुल बासित, जैद विलात्रा, दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा की जमानत याचिका भी खारिज कर दी, जिन्हें इसी मामले में एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि शोविक चक्रवर्ती ड्रग सप्लाई से जुड़े ड्रग सिंडिकेट के सक्रिय सदस्य हैं।

Posted By: Shweta Mishra