सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस को लेकर एनसीबी लगातार दूसरे दिन रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। रिया सुबह एनसीबी ऑफिस पहुंची थी और उनके साथ ड्रग्स केस को लेकर पूछताछ हो रही है। बता दें रविवार को भी एनसीबी ने करीब छह घंटे तक रिया से सवाल-जवाब किए थे।

मुंबई (पीटीआई)। अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सोमवार को फिर से एनसीबी के सामने पेश हुई। रविवार को रिया से करीब छह घंटे पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था मगर सोमवार को फिर से रिया को ऑफिस आने का समन दिया गया। जिसके चलते एक्ट्रेस सुबह 9:30 बजे बलार्ड एस्टेट क्षेत्र में एजेंसी के कार्यालय पहुंची। रिया यहां पुलिस सुरक्षा में आई और उन्हें ऑफिस के अंदर एक बैग ले जाते हुए देखा गया।

ड्रग्स केस में रिया के खिलाफ सबूत
एजेंसी ने कहा है कि वह रिया से पूछताछ करना चाहती है क्योंकि रिया के छोटे भाई शोविक चक्रवर्ती (24), राजपूत के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा (33) और उसके घर के कर्मचारी दीपेश सावंत से इस कथित ड्रग रैकेट में उनकी भूमिका संदिग्ध है। फोन चैट रिकॉर्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डेटा खंगालने के बाद पता चलता है कि ये लोग कथित रूप से ड्रग्स खरीदते थे। पिछले कुछ दिनों में NCB ने इस मामले में इन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने कहा कि रिया से रविवार को इसको लेकर पूछताछ की गई थी। उससे पहले ईडी और सीबीआई ने भी रिया से पूछताछ की थी।

रिया का दावा कभी नहीं लिया ड्रग्स
रिया ने कई टीवी न्यूज चैनलों को दिए इंटरव्यू में कहा है कि उसने खुद कभी ड्रग्स का सेवन नहीं किया है। हालाँकि, उसने दावा किया था कि दिवंगत अभिनेता मारिजुआना का सेवन करते थे। यह दावा किया जाता है कि मिरांडा ने एनसीबी जांचकर्ताओं को बताया कि वह दिवंगत अभिनेता के घर के लिए क्यूरेटिड मारिजुआना खरीदता था। एनसीबी द्वारा अब तक कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से छह को सीधे इस जांच से जोड़ा गया है, जबकि दो को तब गिरफ्तार किया गया था जब जांच को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की आपराधिक धाराओं के तहत शुरू किया गया था।

कई लोगों की गिरफ्तारी तय
जब मामले की जांच शुरू हुई, तो एजेंसी ने दो लोगों अब्बास लखानी और करण अरोड़ा को कथित तौर पर ड्रग पेडलिंग के लिए गिरफ्तार किया था और अधिकारियों ने दावा किया है कि उनके माध्यम से वे जैद विलात्रा और अब्देल बासित परिहार के पास पहुँचे जो कथित रूप से इस ड्रग्स मामले से जुड़े हुए हैं और ये मिरांडा के संपर्क में थे। एजेंसी के अधिकारियों ने कहा कि मिरांडा ने कथित तौर पर शोविक के कथित निर्देशों पर उनसे ड्रग्स की खरीद की थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari