सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज करवाई गई। जिसमें उन्होंने रिया पर सुशांत के एकाउंट से पैसे निकालने का आरोप लगाया है। बताया जाता है सुशांत के एक एकाउंट में 17 करोड़ थे जिससे किसी अन्य एकाउंट में समय-समय पर पैसे ट्रांसफर होते थे।

मुंबई (मिडडे)। पटना पुलिस की एक टीम ने गुरुवार को बांद्रा में कोटक महिंद्रा बैंक का दौरा किया और सुशांत सिंह राजपूत के बैंक खातों का विवरण मांगा। सुशांत के पिता केके सिंह ने शिकायत की थी कि दिवंगत एक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक खाते से 15 करोड़ रुपये स्थानांतरित किए गए थे, जिसके आधार पर पटना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

कहां जाता था सुशांत का पैसा
अभिनेता रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर के अनुसार, सुशांत के कोटक महिंद्रा बैंक के खाते में कुल 17 करोड़ रुपये थे। जिस बैंक खाते में इस खाते से पैसे ट्रांसफर किए गए, उसका उससे कोई लेना-देना नहीं था। बिहार पुलिस के सूत्रों ने कहा कि सुशांत के एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंकों में भी खाते हैं और पुलिस ने उनसे भी ब्योरा मांगा है। सूत्रों ने यह भी कहा कि बिहार पुलिस को अभी तक एक अन्य बैंक खाते के बारे में जानकारी मिली है, जिसमें समय-समय पर सुशांत के खाते से राशि हस्तांतरित की गई थी।

कई और बैंकों में थे खाते
पटना पुलिस के इंस्पेक्टर कैसर आलम ने कहा, "हमने कोटक महिंद्रा बैंक से सुशांत के बैंक खातों का विवरण मांगा है। हम उनके सभी बैंक खातों की जाँच करेंगे।'बिहार पुलिस ने सुशांत की बहन मीतू सिंह और उसके रसोइए के बयान भी दर्ज किए हैं। सूत्रों के मुताबिक, मीतू का बयान सिंह के जैसा है।

रिया से पूछताछ अटकी
मुंबई के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुशांत की मौत की जांच जारी है, लेकिन चक्रवर्ती द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने के कारण मामला पटना से मुंबई स्थानांतरित करने की मांग की गई, जब तक कि कोर्ट निर्देश नहीं देता तब तक कोई नया बयान दर्ज नहीं किया जाएगा। बिहार सरकार और सिंह ने गुरुवार को एससी को याचिका दायर करके यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि चक्रवर्ती को सुनवाई से पहले एफआईआर के हस्तांतरण की राहत नहीं मिले।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari