सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट से रिया चक्रवर्ती को राहत मिलेगी या नहीं इसका इंतजार सभी को है। बिहार डीजीपी कहते हैं इस फैसले का इंतजार सभी को है।

पटना (एएनआई)। एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की याचिका पर आज पूरा देश उच्चतम न्यायालय के फैसले का इंतजार कर रहा है, जिसमें अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच स्थानांतरित करने की मांग की गई है। बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने एएनआई को बताया, "पूरे देश को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है। मुझे शुरू से ही लगता था कि उन्हें (राजपूत को) न्याय मिलेगा।" शीर्ष अदालत चक्रवर्ती की याचिका पर अपना फैसला सुनाने के लिए तैयार है, जिसमें राजपूत की मौत के मामले की जांच मुंबई स्थानांतरित करने की मांग की गई है।

सीबीआई जांच की हो चुकी सिफारिश
केंद्र द्वारा बिहार सरकार को पटना से मामले में जांच स्थानांतरित करने की बिहार सरकार की सिफारिश को स्वीकार किए जाने के बाद सीबीआई ने चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पटना में राजपूत के पिता केके सिंह ने रिया के खिलाफ आत्महत्या से संबंधित धाराओं के तहत एक शिकायत दर्ज की थी।

पैसे में हेरफेर से कर रही मना
सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के वकील ने मंगलवार को एक्ट्रेस की तरफ से एक बयान जारी किया। जिसमें कहा गया कि रिया के वित्तीय लेन-देन में अभी तक सबकुछ स्पष्ट है, किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं मिली है। रिया के वकील एडवोकेट सतीश मनेशिंदे ने कहा कि रिया पर आत्महत्या के लिए उकसाना, धन के दुरुपयोग का जो आरोप लगा है वह बेबुनियाद है। यही नहीं वकील ने इसे मनगढ़त कहानी बताया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari