बाॅलीवुड के हैंडसम एक्टर्स में से एक सुशांत सिंह राजपूत की आज फर्स्ट डेथ एनिवर्सरी है। सुशांत एक जिंदादिल इंसान और बेहतरीन कलाकार थे। उनका फिल्मी करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा मगर जितनी फिल्मों में काम किया। अपनी एक छाप छोड़ी। आइए उनकी याद में पढ़ते हैं सुशांत के कुछ बेहतरीन डाॅयलाग।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। 14 जून, 2020 को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर ने सबको हैरत में डाल दिया था। अभिनेता को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके आवास पर मृत पाया गया था। सुशांत सिंह राजपूत ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2008 में 'किस देश में है मेरा दिल' के साथ छोटे पर्दे से की और अंकिता लोखंडे की सह-अभिनीत एकता कपूर के सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा शो पवित्रा रिश्ता में काम किया।

बाॅलीवुड में रखा कदम
टीवी में पाॅपुलर होने के बाद सुशांत ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और टीवी से बॉलीवुड में कदम रखा। उन्होंने अभिषेक कपूर की काई पो चे से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बाद में सुशांत ने कई हिट फिल्में दी, जैसे 'एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी', 'छिछोरे', 'डिटेक्टिव ब्योमकेश', 'दिल बेचारा' और 'केदारनाथ'। उनके आकस्मिक निधन ने न केवल प्रशंसकों के दिलों में बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में भी खालीपन छोड़ दिया है।

सुशांत के कुछ बेहतरीन डाॅयलाॅग

- जिस महफिल ने ठुकराया हमको, क्यों हम महफिल को याद करे... आगे लम्हें बुला रहे हैं, आओ उनके साथ चले। - पीके

- एक गेंदबाज विकेट लेगा ... एक अच्छा बल्लेबाज किसी मैच में आपके लिए रन बनाएगा लेकिन एक अच्छा फील्डर हर मैच में आपके लिए रन बचायेगा - एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी

- तुम्हारा परिणाम तय नहीं करता है कि तुम हारे हुए हो की नहीं ... तुम्हारी कोशिश तय करती है - छिछोरे

- सक्सेस के बाद का प्लान सबके पास है ... लेकिन अगर गलती से फेल हो गए तो फेल्योर से कैसे डील करना है। इस पर कोई बात ही नहीं करना चाहता - छिछोरे

- सच्चे दोस्त वही होते हैं ... जो अच्छे वक्त में आपकी बजाते हैं ... और जब मुश्किल वक्त आता है तो वही छिछोरे आपके दरवाजे पर खड़े नजर आते हैं - छिछोरे

- जनम कब लेना है और मरना कब है ... हम तय नहीं कर सकते ... पर कैसे जीना है ... वो हम तय कर सकते हैं - दिल बेचारा

- जिंदगी में अगर कुछ सबसे ज्यादा जरूरी है तो खुद की जिंदगी - छिछोरे

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari