सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस को लेकर सीबीआई ने जांच शुरु कर दी है। सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती सहित छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें रिया का परिवार भी शामिल है।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। रिया चक्रवर्ती को सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर में एक आरोपी के रूप में नामित किया गया है। केंद्र द्वारा एजेंसी को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच करने के लिए कहने के एक दिन बाद, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को एफआईआर के आधार पर रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के सदस्यों सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। सीबीआई ने रिया, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी और अन्य को नामजद किया है। उन पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आत्महत्या के लिए उकसाना, आपराधिक साजिश, चोरी, आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी और अन्य अपराध के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सीबीआई की यह टीम करेगी जांच
सीबीआई अधिकारी ने कहा कि बिहार पुलिस की प्राथमिकी छह आरोपियों और अन्य के खिलाफ दर्ज की गई थी। सीबीआई ने मामले को अपनी विशेष जांच टीम (एसआईटी) शाखा को सौंप दिया है, जिसने पहले हाई प्रोफाइल मामलों जैसे 3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे और शराब कारोबारी विजय माल्या के धोखाधड़ी मामले की जांच की थी। डीआईजी गगनदीप गंभीर के अधीन सुपरवाइजिंग ऑफिसर के रूप में एसआईटी सदस्य पुलिस अधीक्षक नूपुर प्रसाद भी अवैध खनन मामले में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की कथित भूमिका की जांच कर रहे थे। सीबीआई के संयुक्त निदेशक मनोज श्रीधर जांच की अगुवाई करेंगे।

ईडी भी रिया से करेगी पूछताछ
सुशांत को 14 जून को मुंबई के बांद्रा में अपने फ्लैट में मृत पाया गया था। मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशांत की मौत को लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। सुशांत के पिता केके सिंह की शिकायत पर बिहार पुलिस ने 25 जुलाई को रिया के खिलाफ मामला दर्ज किया। सुशांत के पिता ने पटना में रिया के खिलाफ धोखाधड़ी और अपने बेटे को धमकाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की थी। सुशांत के परिवार ने उन पर उनसे दूर रखने का भी आरोप लगाया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पटना पुलिस की प्राथमिकी के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग जांच भी शुरू कर दी है और रिया को शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari