सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में शुक्रवार को ईडी ने रिया चक्रवर्ती से करीब आठ घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान ईडी ने रिया से कई सवाल किए मगर एक्ट्रेस ने सभी का उचित जवाब नहीं दिया। वह टाल-मटोल करती रही और खुद को बेगुनाह बताती रही।

मुंबई (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक, उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट रितेश शाह और उनकी पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी से मनी लॉन्ड्रिंग जांच से जुड़े आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। रिया अपने भाई के साथ मुंबई के ईडी कार्यालय में पहली बार पहुंचे थे। बाद में उनके पूर्व प्रबंधक और चार्टर्ड अकाउंटेंट वहां आए। ईडी के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि रिया ज्यादातर सवालों पर टाल-मटोल करती रही और निर्दोष होने का दावा किया। ईडी के शीर्ष अधिकारियों के मुताबिक, जांच एजेंसी ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बैंक खाते से वित्तीय लेनदेन सहित 20 से अधिक सवाल पूछे।

आईटीआर प्रस्तुत करने को कहा गया
ईडी अधिकारियों ने कहा कि रिया से उनकी चल और अचल संपत्तियों, व्यवसायों और कंपनियों के विवरण के बारे में पूछा गया था। जिसमें वह और उसके परिवार के सदस्य हितधारक हैं। ईडी ने रिया से सुशांत के साथ वित्तीय लेन-देन का ब्योरा साझा करने के लिए कहा, या अगर उसके साथ कोई अनुबंध था । ITR के बारे में एक उत्तर में, रिया ने वित्तीय जांच एजेंसी को बताया कि वर्तमान में उसके पास ITR का रिकॉर्ड नहीं है और वह पिछले पांच वर्षों का ITR प्रस्तुत करेगी।

कार्यालय में जमा किए कागज
ईडी ने भी चल और अचल संपत्तियों सहित संपत्तियों में उनके निवेश के बारे में रिया से पूछताछ की और पूछा कि इन संपत्तियों को मुंबई में कैसे खरीदा गया था और उन्हें खरीदने के लिए पैसे की व्यवस्था कहां से की गई थी। इसके बाद ईडी अधिकारियों ने संपत्ति के कागजात जमा किए जो रिया के भाई द्वारा एजेंसी के कार्यालय में लाए गए थे।

रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज
सुशांत की मौत के बाद एक्टर के पिता केके सिंह ने रिया के खिलाफ पटना में एक एफआईआर दर्ज करवाई थी। जिसमें उन्होंने रिया पर सुशांत के एकाउंट से 15 करोड़ रुपये निकालने का आरोप लगाया। इसी सिलसिले में ईडी ने रिया को समन भेजा था जिसके बाद शुक्रवार को उनसे और परिवार से पूछताछ की गई। बता दें सुशांत की मौत का केस अब सीबीआई के हवाले है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari