सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस को लेकर रिया चक्रवर्ती से सीबीआई और ईडी दोनों पूछताछ करेगी। फिलहाल शुक्रवार को ईडी ने रिया को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी रिया से उन दो फ्लैट्स के बारे में पूछेगी जिन्हें एक्ट्रेस ने हाल ही में खरीदा है। इन फ्लैट्स को लेकर किए गए पेमेंट पर ईडी को शक है।

मुंबई (मिडडे)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), जो अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या की जांच कर रहा है, ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को शुक्रवार को उन दो फ्लैटों के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया है जिन्हें उसने हाल ही में खरीदा था। ईडी का कहना है कि संपत्तियों के लिए जो भुगतान किया गया उस पर अस्पष्टता है। ईडी के सूत्रों के मुताबिक, मुंबई में रिया की दो संपत्तियां हैं, जिनमें से एक उसके नाम पर है और दूसरी रिश्तेदार की है। ईडी रिया से सवाल करना चाहता है कि उसने फ्लैट खरीदने के लिए संसाधनों का इंतजाम कैसे किया क्योंकि संपत्तियों के लिए भुगतान करने वालों में अस्पष्टता है।

सुशांत के खाते से पैसे ट्रांसफर
सूत्रों के मुताबिक, सुशांत के चार बैंक खाते थे। कोटक महिंद्रा बैंक में खाते से पैसा कथित तौर पर रिया के खाते में स्थानांतरित किया गया था।
ईडी के एक अधिकारी ने कहा, "हमने सुशांत के बैंक खाते से पैसे के हस्तांतरण की जांच करने के लिए रिया को एक समन जारी किया है। ईमेल के माध्यम से समन भेजा गया है।"

ईडी ने सीए से भी की पूछताछ
ईडी के एक अधिकारी के मुताबिक, सुशांत के पास गोरेगांव में एक फार्महाउस और एक फ्लैट भी था। ED ने इस केस का चार्ज तब संभाला जबअभिनेता के परिवार ने पटना पुलिस में रिया के खिलाफ एफआर्रआर दर्ज करवाई। सुशांत के पिता केके सिंह ने आरोप लगाया है कि सुशांत के बैंक खाते में 18 करोड़ रुपये थे, जिसमें से 15 करोड़ रुपये रिया ने छीन लिए। ED ने हाल ही में रिया के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स रितेश शाह और संदीप श्रीधर से पूछताछ की।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari