सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस को लेकर सवालों में घिरी रिया चक्रवर्ती शुक्रवार को ईडी कार्यालय में पेश हुई। पहले रिया ने बयान दर्ज न कराने को लेकर ईडी से अनुरोध किया था मगर प्रवर्तन निदेशालय ने रिया की दलील को खारिज कर दिया। अब उनसे पूछताछ हो रही है।

मुंबई (आईएएनएस)। सुशांत सिंह राजपूत के मामले को एजेंसी द्वारा अनुरोध खारिज करने के बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय पहुंचीं। रिया के साथ उनके भाई शोविक चक्रवर्ती भी ईडी ऑफिस पहुंचे। ईडी रिया का बयान मनी लाॅन्ड्रिं एक्ट (पीएमएलए), 2002 के तहत दर्ज करेगा। इसमें वह रिया से उनकी संपत्ति और निवेश के बारे में जानकारी लेंगे। यही नहीं ईडी पिछले एक साल में दिवंगत अभिनेता के बैंक खाते से वित्तीय लेनदेन के बारे में भी उनसे पूछताछ करेगा। ईडी ने 31 जुलाई को रिया और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। यह मामला दिवंगत अभिनेता के खाते से कथित रूप से 15 करोड़ रुपये के "संदिग्ध लेनदेन" से संबंधित है।

#SushantSinghRajput death case: Rhea Chakraborty arrives at Enforcement Directorate (ED) office in Mumbai.
ED rejected her earlier request that the recording of her statement be postponed till Supreme Court hearing. pic.twitter.com/MIWYlYMXhT

— ANI (@ANI) August 7, 2020

रिया ने बयान दर्ज न कराने का किया था अनुरोध
सुबह, उनके वकीलों ने कहा था कि अभिनेत्री ने सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई तक अपना बयान दर्ज न करने का अनुरोध किया है। मगर ईडी ने रिया के अनुरोध का अस्वीकार कर दिया और उन्हें पूछताछ के लिए बुला लिया। बता दें सुप्रीम कोर्ट में अगले हफ्ते रिया की याचिका पर सुनवाई करने की उम्मीद की जा रही है, जिसमें उन्होंने बिहार पुलिस द्वारा दर्ज एफआर्रआर को मुंबई हस्तांतरित करने की मांग की है।

ईडी और सीबीआई को मिली जांच की जिम्मेदारी
पटना पुलिस और सीबीआई दोनों द्वारा दर्ज एफआईआर में रिया का नाम है। मुंबई पुलिस और सुशांत के गृह राज्य पुलिस के बीच काफी तकरार के बाद, 34 वर्षीय अभिनेता की 14 जून की मौत की जांच सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय के ईसीआईआर को सौंप दी गई है। सुशांत के पिता ने 25 जुलाई को पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में रिया और छह अन्य लोगों के खिलाफ पहली एफआईआर दर्ज करवाई थी। सुशांत के परिवार ने रिया पर भी आरोप लगाया है कि उसने सुशांत के बैंक खाते से करीब 15 करोड़ रुपये निकाले हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari