सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर जांच में घिरी रिया चक्रवर्ती ने अनुरोध किया है कि सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई तक ईडी उनका बयान दर्ज न करे। बता दें ईडी ने शुक्रवार को रिया को पूछताछ के लिए बुलाया था।

मुंबई (एएनआई)। अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने अनुरोध किया है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई होने तक ईडी द्वारा उनके बयान की रिकॉर्डिंग स्थगित कर दी जाए। बता दें पटना में रिया के खिलाफ दर्ज एफआर्रआर के चलते ईडी एक्ट्रेस से पूछताछ करना चाहती है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा रिया को तलब किया गया है और उनसे शुक्रवार को बयान दर्ज करवाने को कहा गया था। सूत्रों ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इससे पहले रिया के एक सहयोगी सैमुअल मिरांडा से पूछताछ की है। ईडी द्वारा सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया को भी तलब किया गया है। उसे 7 अगस्त को ईडी के मुंबई कार्यालय में एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।

सीबीआई ने दर्ज किया केस
विजय माल्या और अगस्ता वेस्टलैंड मामलों की जांच कर रही सीबीआई की विशेष जांच टीम (एसआईटी) अब सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच करेगी। जांच एजेंसी ने राजपूत की मौत के मामले में बॉलीवुड अभिनेता रिया चक्रवर्ती और अन्य सहित 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व में 25 जुलाई को आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य मामलों में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत के पिता केके सिंह की शिकायत के आधार पर पटना में दर्ज एफआईआर पर सीबीआई जांच के लिए केंद्र सरकार को सिफारिश भेजी थी।

एफआईआर ट्रांसफर करने को पहुंची सुप्रीम कोर्ट
सुशांत 14 जून को अपने मुंबई आवास पर मृत पाए गए थे। राजपूत की मृत्यु के कुछ दिनों बाद, रिया चक्रवर्ती ने कहा कि वह मामले में सीबीआई जांच चाहती हैं। खैर अब केस सीबीआई के हाथ आ गया है और जल्द ही जांच शुरु हो जाएगी। बता दें इससे पहले रिया ने पटना में उसके खिलाफ दर्ज एफआईआर में मुंबई में जांच के हस्तांतरण के लिए चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari