बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी बॉलीवुड अभिनेता सुशांत की माैत के मामले सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि राजपूत की मौत का मामला रोज नए तथ्यों के उजागर होने व उनके पिता द्वारा पटना पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने से लगातार गहराता जा रहा है।


लखनऊ (एएनआई)। बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती ने गुरुवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा जांच कराए जाने की मांग की है। मायावती ने इस मामले में अपने हित के लिए राजनीति में शामिल होने के लिए कांग्रेस पर भी हमला किया और महाराष्ट्र सरकार से मामले को लेकर गंभीर होने का आग्रह किया।बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट किया कि बिहार मूल के युवा बालीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला रोज नए तथ्यों के उजागर होने व उनके पिता द्वारा पटना पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने से लगातार गहराता जा रहा है। अब मामले की जांच महाराष्ट्र व बिहार पुलिस द्वारा होने से बेहतर है कि प्रकरण की जांच सीबीआई ही करे। गृह मंत्री बोले मामले को सीबीआई को नहीं दिया जाएगा
मायावती इसके साथ ही कहा कि सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण में महाराष्ट्र व बिहार के काग्रेंसी नेताओं के अलग-अलग रवैये से ऐसे लगता है कि इनका असल मकसद इस प्रकारण की आड़ में पहले अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति करना है तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना बाद में, जो कतई उचित नहीं। महाराष्ट्र सरकार गंभीर हो। इससे पहले महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है और इसे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में स्थानांतरित नहीं किया जाएगा।सुशांत की बहन सहित दो लोगों के बयान दर्ज किए गएवहीं मंगलवार को मुंबई पहुंची बिहार पुलिस की एक टीम ने मामले के सिलसिले में बुधवार को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन सहित दो लोगों के बयान दर्ज किए। सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा मंगलवार को बिहार में अभिनेता रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई थी। बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह बीते 14 जून को अपने मुंबई आवास में मृत पाए गए थे। महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार अब तक महेश भट्ट, संजय लीला भंसाली, और आदित्य चोपड़ा सहित 41 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।

Posted By: Shweta Mishra