एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद कई लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। समाचार एजेंसी आईएएनएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत के पिता ने भी यही मांग करते हुए ट्वीट किया कि उनका बेटा बहादुर था और वह सुसाइड कर ही नहीं सकता। देर शाम समाचार एजेंसी पीटीआई ने पारिवारिक सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट किया कि जिस ट्विटर अकाउंट से यह मांग की गई है वह फर्जी है।

पटना (आईएएनएस/पीटीआई)। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर दिवंगत बाॅलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता के नाम पर एक फर्जी अकाउंट से ट्वीट किया गया कि वे अपने बेटे की मौत की सीबीआई जांच चाहते हैं। समाचार एजेंसी ने इस ट्वीट के हवाले से एक रिपोर्ट जारी की जिसमें उनके ट्वीट के हवाले से कहा गया था कि उनका बेटा बहादुर था और वह आत्महत्या नहीं कर सकता। खबर मीडिया में आई तो राजपूत परिवार के एक नजदीकी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि सुशांत के पिता का ट्विटर पर कोई अकाउंट नहीं है। उनके नाम से ट्वीट के हवाले से मीडिया में आ रही बातें फर्जी हैं।


परिवार ने कहा, ट्विटर पर नहीं हैं सुशांत के पिता
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार देर शाम राजपूत परिवार के एक नजदीकी पारिवारिक सूत्र ने बताया कि दिवंगत बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ट्वीटर पर नहीं हैं। जिस ट्वीटर अकाउंट को सुशांत के पिता का बताने का दावा करके सीबीआई जांच की बात कही जा रही है वह फर्जी अकाउंट है। परिवार के सूत्र ने पीटीआई को बताया कि केके सिंह का कोई ट्विटर अकाउंट नहीं है। उन्होंने कहा कि लाेगों के बीच उनके नाम से इस प्रकार का भ्रम नहीं फैलाना चाहिए। सूत्र ने बताया कि 27 जून के बाद से परिवार ने सुशांत से संबंधित कोई बयान नहीं दिया है। 27 को परिजनों ने एक इनिशिएटिव की घोषणा की थी कि वे इसके जरिए सिनेमा, खेल और विज्ञान के क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं को सपोर्ट करेंगे। राजपूत परिवार ने मीडिया को न तो कोई इंटरव्यू दिया है और न ही सोशल मीडिया पर कोई साक्षात्कार पोस्ट शेयर किया है।


ट्वीट के आधार पर मीडिया में आई एक रिपोर्ट
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई जांच की मांग बढ़ रही है, जिन्होंने 14 जून को अपने मुंबई आवास पर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। सुशांत के पिता के नाम पर एक फर्जी अकाउंट में ट्वीट के आधार पर समाचार एजेंसी आईएएनएस ने रिपोर्ट किया कि दिवंगत सुशांत के पिता केके सिंह भी अब बेटे के लिए न्याय मांग रहे। अन्य लोगों की तरह सुशांत के पिता भी इस केस की सीबीआई जांच करवाना चाहते हैं। केके सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'आज मेरे बेटे सुशांत की आत्मा रो रही है और सीबीआई से जांच की मांग कर रही है।'


फर्जी ट्विट में पिता के नाम पर ट्विट - बेटा काफी बहादुर था
एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'मेरा बेटा सुशांत सिंह राजपूत बहुत बहादुर था। मुझे पता है कि वह कभी भी आत्महत्या नहीं कर सकता। उसकी मौत को आत्महत्या साबित करने की कोशिश की जा रही है, हालांकि यह एक हत्या है। मैं पूरे मामले की सीबीआई जांच का अनुरोध करता हूं।' पटना के रहने वाले सुशांत सिंह ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari