सुशांत सिंह डेथ केस को लेकर उनके दोस्त सिद्दार्थ पिठानी से काफी पूछताछ की गई। पिठानी दिवंगत एक्टर के खास दोस्त रहे। पिठानी ने हाल ही में सुशांत के जीजा द्वारा भेजे गए मैसेज शेयर किए हैं। जानिए क्या लिखा है इसमें।

मुंबई (आईएएनएस)। सिद्दार्थ पिठानी, जो दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सबसे खास दोस्त और उनके फ्लैटमेट थे। सुशांत डेथ केस को लेकर सिद्दार्थ से काफी पूछताछ हुई। हालांकि अब उन्होंने सुशांत के जीजा ओपी सिंह द्वारा भेजे गए मैसेज शेयर किए हैं। ये मैसेज सुशांत के लिए थे, मगर उनके बहनोई ओपी सिंह ने सिद्दार्थ को भेजे थे क्योंकि सुशांत उस वक्त परिवार के किसी सदस्य से बात नहीं कर रहे थे। इन मैसेजेस के स्क्रीनशाॅट अब सिद्दार्थ ने शेयर किए हैं। इन मैसेज से पता चलता है कि दिवंगत अभिनेता का परिवार जाहिर तौर पर उस संगत से नाखुश था जिसके साथ सुशांत रह रहे थे। इन मैसेजेस में उनके बहनोई ने सुशांत को अपनी पत्नी को अपनी समस्याओं से दूर रखने की सलाह दी है, लेकिन साथ ही दिवंगत अभिनेता को आश्वासन दिया कि वह हमेशा किसी भी मदद के लिए उपलब्ध थे।

सुशांत के बहनोई ने भेजे थे ये मैसेज
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्दार्थ ने कई मैसेज शेयर किए। जिसमें उन्होंने बताया कि सुशांत के बहनोई ने मैसेज की एक पूरी सीरीज भेजी थी। जिसमें पहला मैसेज था, 'चंढीगढ़ पहुंच गया हूं। तुम्हारे मुंबई बुलाने के लिए शुक्रिया। इससे मुझे पुराने दोस्तों की याद आ गई। मैं इस बात की प्रशंसा करता हूं कि तुम अपनी जिंदगी, करियर या घर के इंचार्ज नहीं हो, मुझे खुशी है कि मैंने स्थिति का सही अनुमान लगाया और उसी हिसाब से अपनी यात्रा का प्लान बनाया। प्लीज, मेरी पत्नी को अपनी समस्याओं से दूर रखना। तुम्हारी संगत, बेकार आदतें और बिल्कुल मिस मैनेजमेंट के कारण। मैं सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मेरी पत्नी को इसलिए कष्ट न दिया जाए क्योंकि वह बहुत अच्छी है।

मदद के लिए हमेशा रहूंगा तैयार
जीजा ने अपने द्वारा भेजे गए मैसेज में आगे लिखा, 'एक मैं ही हूं जो तुम्हारी मदद कर सकता है। जब भी तुम्हे जरूरत होगी मैं तुम्हारे साथ उपलब्ध हूं। तुम्हारा ध्यान रखने वाले जो भी हों चाहे तुम्हारी गर्लफ्रेंड, उसकी फैमिली या तुम्हारे मैनेजर, मेरे ऑफिस से संपर्क कर सकते हैं।' जीजा ने आगे लिखा, 'मैंने ये मैसेज सिर्फ अपनी बात तुम तक पहुंचाने के लिए किए हैं। अगर तुम्हें ये बातें फालतू लगती हैं तो इग्नोर कर सकते हो। मेरे पास तमाम काम है, मुझे सरकार के लिए काम करना होता है साथ ही एक विभाग के अलावा परिवार का ख्याल रखना है।'

फरवरी का है यह मामला
पिंकविला की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उपरोक्त मैसेज इस साल फरवरी में सुशांत के बहनोई द्वारा भेजे गए थे। उसी समय जब उनके परिवार ने दावा किया है कि उन्होंने बांद्रा पुलिस को संभावित खतरे के बारे में सतर्क किया था। हालांकि, मुंबई पुलिस ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि इस साल फरवरी में दिवंगत अभिनेता के परिवार द्वारा कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari