गुरुवार को स्टार स्टूडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा है कि 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' आने वाली 12 मई को एक बार फिर से थिएटर में रिलीज होने जा रही है...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। बॉलीवुड के दिवंगत और शानदार एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अपने देहात के लगभग 3 साल बाद फिर से थिएटर में नजर आएंगे। सुशांत को हमारे बीच से गए काफी समय हो गया है लेकिन आज भी उनकी फैन फालोविंग वैसी की वैसी ही है और आज भी लोग उनकी फिल्में देखना पसंद करते हैं। सुशांत ने अपने शानदार करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। छिछोरे, एमएस धोनी, केदारनाथ जैसी तमाम हिट फिल्मों में सुशांत लीड एक्टर रहे है यही नही उनकी हर एक फिल्म को फैन्स का भरपूर प्यार भी मिला है।

View this post on Instagram A post shared by Star studios (@starstudios)

12 मई को रि-रिलीज होगी फिल्म एमएस धोनी
नीरज पांडे के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' सुशांत की बेस्ट फिल्मों में से एक है। इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक फिल्म में लोगों को अपने फेवरेट एक्टर को ऑन स्क्रीन देखने के साथ साथ फेवरेट क्रिकेटर की लाइफ भी देखने को मिली। हाल ही में ये फिल्म दोबारा चर्चा में आई है जिसे सुनकर सुशांत के फैंस खुशी से उछल पड़े है। दरअसल, गुरुवार को स्टार स्टूडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा है कि 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' आने वाली 12 मई को एक बार फिर से थिएटर में रिलीज होने जा रही है।

View this post on Instagram A post shared by Star studios (@starstudios)

पूरा इंडिया धोनी धोनी चिल्लाएगा
स्टार स्टूडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, जब माही फिर पिच पर आएगा, पूरा इंडिया सिर्फ धोनी धोनी धोनी चिल्लाएगा। फिल्म 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' 12 मई को थिएटर्स में री-रिलीज होने जा रही है। इसके साथ स्टार स्टूडियो ने एक विडियो भी शेयर किया है जिसमें फिल्म की कुछ क्लिप्स है इसपर कैप्शन देते हुए लिखा गया कि, माही मार रहा था, मार रहा था, मार रहा है और मारता रहेगा । एक यादगार कहानी, एक अविस्मरणीय लेजेंड। एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी फिर से आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 12 मई को आने जा रही रही है।

Posted By: Anjali Yadav