सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में अभी तक मुख्य आरोपी रही रिया चक्रवर्ती ने सोमवार को दिवंगत एक्टर की बहन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। रिया का आरोप है कि सुशांत की बहन प्रियंका ने फर्जी मेडिकल पर्ची से सुशांत को दवा दिलवाई थी।

मुंबई (एएनआई)। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह, दिल्ली अस्पताल के डॉ तरुण कुमार और अन्य के खिलाफ आईपीसी और नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। ये शिकायत रिया द्वारा मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई है। रिया चक्रवर्ती ने मुंबई पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराते हुए अनुरोध किया है कि उनके खिलाफ आईपीसी, एनडीपीएस एक्ट और टेलीमेडिसिन प्रैक्टिस गाइडलाइंस के तहत एफआईआर दर्ज की जाए।

बहन और डाॅक्टर के खिलाफ दर्ज केस
शिकायत में कहा गया है कि प्रियंका ने सुशांत को डॉ तरुण कुमार द्वारा एक प्रिस्क्रिप्शन भेजा था जो फर्जी मेडिकल पर्ची थी। शिकायत में आगे कहा गया है कि "डॉक्टर (तरुण कुमार) द्वारा निर्धारित दवाओं को टेलीमेडिसिन प्रैक्टिस दिशानिर्देश, 2020 के तहत इलेक्ट्रॉनिक रूप से निर्धारित किए जाने से प्रतिबंधित किया गया था।" बता दें रिया ने यह शिकायत सोमवार को एनसीबी कार्यालय से घर लौटते वक्त करवाई। एनसीबी पिछले दो दिनों से लगातार रिया से ड्रग्स केस में जांच-पड़ताल कर रही है।

सीबीआई के जांच के घेरे में रिया
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने अभिनेता की मौत के सिलसिले में चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। प्रवर्तन निदेशालय ने 31 जुलाई को स्वर्गीय अभिनेता की मृत्यु के मामले में प्रवर्तन मामले की सूचना रिपोर्ट दर्ज की थी, जिसके बाद 28 जुलाई को बिहार में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ राजपूत के पिता केके सिंह द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। तब से इस केस की छानबीन चल रही है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari