अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की माैत के मामले में जांच चल रही है। इस बीच भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया है कि सुशांत की हत्या हुई है। उन्होंने ट्वीट कर इसके कई कारण बताए हैं...

मुंबई (आईएएनएस)। भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की माैत पर सवाल उठाए हैं। भाजपा सांसद का दावा है कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या कर दी गई थी। सुब्रमण्यम स्वामी ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए अपने दावे को सपोर्ट करने वाले डाॅक्यूमेंट पोस्ट किया। उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है। सुब्रमण्यम स्वामी ने जो डाॅक्यूमेंट शेयर किया है उसमें सुशांत की माैत से जुड़े कुल 26 बिंदुओं पर फोकस किया गया है। डाॅक्यूमेंट के अनुसार सुशांत की गर्दन पर निशान आत्महत्या का संकेत नहीं देते है, बल्कि हत्या का संकेत देते हैं। फांसी लगाकर आत्महत्या के लिए व्यक्ति को अपने पैरों के नीचे की मेज को हटाकर खुद को लटकाना पड़ता है। उसके शरीर पर निशान पिटाई का संकेत देते हैं।

Why I think Sushanth Singh Rajput was murdered pic.twitter.com/GROSgMYYwE

— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 30, 2020


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी बात की
इसके अलावा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बुधवार को बात की थी। उन्होंने कहा कि वह इस मामले की सीबीआई जांच शुरू करने की मांग करेंगे। बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती ने गुरुवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा जांच कराए जाने की मांग की है। मायावती ने महाराष्ट्र सरकार से मामले को लेकर गंभीर होने का आग्रह किया।
रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एक एफआईआर
वहीं सुशांत के पिता द्वारा मंगलवार को बिहार में अभिनेता रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई थी। पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर में सिंह ने आरोप लगाया कि रिया ने सुशांत के खाते से 15 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए और उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया।बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह बीते 14 जून को अपने मुंबई आवास में मृत पाए गए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि अभिनेता ने आत्महत्या कर ली थी।

Posted By: Shweta Mishra