सुशांत सिंह राजपूत अपने करियर के बेस्टच फेज में हैं. इस समय उनके पास दो फिल्में हैं और दोनों के टाइम पीरियड में एक सेंचुरी का डिफरेंस है जो किसी एक्टर के अपने को प्रूव करने का सबसे शानदार तरीका है.

न्यू जनेरेशन के प्रॉमिसिंग एक्टर बन चुके सुशांत सिंह राजपूत के लिए जेनेरेशंस की लीप लेने के लिए रेडी हैं. वह दो फिल्मों ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ और ‘पानी’ के लिए 110 ईयर्स की जर्नी के लिए एकदम रेडी हैं. दरअसल दिबाकर बनर्जी की ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ फिल्म में सुशांत 1940 के स्टाइल में कोलकाता के एक डिटेक्टिव के करेक्टर में दिखेंगे. जबकि शेखर कपूर की फिल्म ‘पानी’ में उन्हें 2050 में मुंबई के एक यहूदी यंगस्टेर के स्टाइल में प्रेजेंट किया जाएगा.

सुशांत कर मानना है कि दो फिल्मों में कल्चर और टाइम स्पैन के अकॉर्डिंग लीप लेना जबर्दस्त अपॉच्युर्निटी है. वे अपने इस चांस को कैश कराने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. उनका कहना है कि वे इन दोनों फिल्मों के बीच फैले टाइम पीरियड में जम्प लगाने के लिए एकदम रेडी हैं.

उन्होंने ये भी कहा कि उनकी दोनों ही फिल्मों के डायरेक्टर उनके लिए परफेक्ट मेंटर और गाइड प्रूव हुए हैं. जहां ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ के लिए उन्हें 1940 के एरा में जाने के लिए डायरेक्टर दिबाकर ने कई उस टाइम की फिल्में दिखा कर गाइड और सर्पोट किया. वहीं ‘पानी’ के लिए शेखर कपूर ने उन्हें उनकी इमेजनेशन के बेस पर अपनी इंस्टिंक्ट को फॉलो करने के लिए कहा.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth