हत्याकांड में गिरफ्तार पहलवान सुशील कुमार को रेलवे ने सस्पेंड कर दिया है। बता दें सुशील कुमार उत्तर रेलवे में सीनियर कमर्शियल मैनेजर पद पर तैनात थे। इसके अलावा वह दिल्ली सरकार में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी पद पर भी कार्यरत थे।

नई दिल्ली (पीटीआई)। दिल्ली पुलिस द्वारा हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद उत्तर रेलवे ने पहलवान सुशील कुमार को सस्पेंड करने का फैसला किया है। सोमवार को एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उत्तर रेलवे में सीनियर कमर्शियल मैनेजर, ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार 2015 से दिल्ली सरकार के साथ प्रतिनियुक्ति पर थे और स्कूल स्तर पर खेल के विकास के लिए छत्रसाल स्टेडियम में एक ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) के रूप में तैनात थे।

दिल्ली सरकार ने भी किया खारिज
अधिकारियों ने कहा कि उनकी प्रतिनियुक्ति 2020 में बढ़ा दी गई थी और सुशील कुमार ने 2021 के लिए बढ़ाने के लिए आवेदन किया था, जिसे दिल्ली सरकार ने खारिज कर दिया था और उन्हें उनके मूल कैडर उत्तर रेलवे में वापस भेज दिया गया था। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने पीटीआई को बताया, "रेलवे बोर्ड को दिल्ली सरकार से रविवार को मामले की रिपोर्ट मिली है। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है और उसे निलंबित कर दिया जाएगा।"

जारी होगा अफिशल आदेश
अधिकारियों ने बताया कि एक दो दिन में पहलवान को सस्पेंड करने का आधिकारिक आदेश जारी कर दिया जाएगा। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी जघन्य अपराधों में लिप्त पाया जाता है, तो उसे आमतौर पर मामला चलने तक निलंबित कर दिया जाता है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari