66 किलोग्राम वर्ग में सुशील कुमार ने उम्‍मीद के मुताबिक फाइनल में अपनी जगह बनाकर सिल्‍वर मेडल पक्‍का कर लिया है. उन्होंने सेमीफाइनल में कज़ाकिस्तान के तांतारोव को 3-1 से हराया. फाइनल में सुशील जापान के पहलवान तातसुहिरो योनेमित्सु से शाम 6.33 बजे मुकाबला करेंगे.


सेमीफाइनल का तीसरा राउंड था रोमांचकसेमीफाइनल के पहले राउंड में सुशील ने तांतारोव को 3-0 से हराया लेकिन दूसरे राउंड में वह 0-3 से हार गए. अब सबकी नजरें तीसरे राउंड पर थीं. तीसरे राउंड के रोमांचक मुकाबले में तांतारोव ने पहले तीन प्वाइंट की बढ़त लेकर मनोवैज्ञानिक बढ़त बना ली थी लेकिन सुशील ने जबर्दस्त वापसी की और तीसरा राउंड 6-3 से अपने नाम कर लिया.उज्बेकिस्तान के पहलवान को पटखनी दे सेमीफाइनल में पहुंचेक्वॉर्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान के पहलवान इफ्तियार नवरूजव को पटखनी दे सुशील ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी. सुशील ने इफ्तियार को 3-1 से हराया. पहले राउंड में इफ्तियार ने एक अंक लेकर सुशील पर बढ़त बनाई लेकिन सुशील ने लगातार तीन प्वाइंट हासिल करके इस राउंड को अपने नाम कर लिया. दूसरा राउंड उज्बेक के पहलवान के फेवर में चला गया. सुशील ने तीसरा राउंड अपने नाम कर लिया.
प्री-क्वार्टर में टर्की के रमजान को धोयासुशील ने प्री-क्वार्टर फाइनल में पेइचिंग ओलिंपिक चैंपियन टर्की के रमजान साहीन को 3-1 से हराया. अपना तीसरा ओलिंपिक खेल रहे सुशील, रमजान से पहले राउंड में हार गए थे लेकिन जबर्दस्त वापसी करते हुए अंत के दोनों मुकाबले उन्होंने जीत लिए.

Posted By: Satyendra Kumar Singh