भारतीय पहलवान सुशील कुमार ओलंपिक में 66 किलोग्राम वर्ग के कुश्ती मुक़ाबले के फ़ाइनल मैच में हार गए हैं. उन्हें जापान के पहलवान ने हरा दिया है. अब सुशील कुमार को रजत पदक से संतोष करना पड़ेगा लेकिन फिर भी उन्होंने इतिहास रच दिया है.

ट्विटर पर सचिन तेंदुलकर: भारत के लिए दूसरा रजत पदक जीत कर सुशील कुमार ने हमें गौरवान्वित किया है. हम उनकी लग्न, प्रतिबद्धता और कोशिश के कायल हैं. शाबाश सुशील.
सुशील कुमार के गाँव बापरोला में जश्न शुरु. पटाखे फोड़े जा रहे हैं और ढोल-नगाड़े बज रहे हैं: बीबीसी संवाददाता अरविंद छाबड़ा.

13 मिनट पहले

सुशील कुमार की पत्नी सावी बीबीसी संवाददाता पंकज प्रियदर्शी के साथ स्टेडियम के बाहर जहाँ फ़ाइनल मैच खेला जाना है.

1 घंटा 22 मिनट पहलेकुश्ती के अखाड़े में सुशील के लिए भारी समर्थन. अगर सुशील जीते तो भारत मेडल टैली में 16 स्थान आगे हो जाएगा. सुशील भारत के सबसे सफल ओलंपियन अभी ही हो चुके हैं.

1 घंटा 24 मिनट पहले - पंकज प्रियदर्शी, बीबीसी संवाददाता, लंदन से - ट्विटर

जाने माने बिलियर्ड्स खिलाड़ी गीत सेठी- सुशील कुमार दो ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी. मेरे लिए वो ही असली भारतीय हीरो हैं.

1 घंटा 28 मिनट पहले - geet sethi - ट्विटर बीजिंग में कांस्य पदक तो सुशील ने जीता ही है. लेकिन अब वो लगातार दो ओलंपिक में पदक जीतने वाले पहले और एकमात्र भारतीय पहलवान भी हो गए हैं.

1 घंटा 28 मिनट पहले

सचिन तेंदुलकर का संदेश सुशील के लिए- मेरी प्रार्थना और शुभकामनाएं सुशील के लिए

1 घंटा 29 मिनट पहले - sachin - ट्विटर जूनियर वर्ल्ड कैडेट में योगेश्वर दत्त और सुशील कुमार ने एक साथ शुरुआत की थी, दोनों ने एक ही साल में वर्ल्ड कैडेट गोल्ड जीता था.

1 घंटा 31 मिनट पहलेदूसरा मैच था क्वार्टर फाइनल उज़्बेकिस्तान के इख्तियोर नवरुज़ोव के ख़िलाफ़. ज़बर्दस्त मैच जिसमें सुशील को ऊंगली में चोट भी लगी लेकिन सुशील ने मैच अपने नाम किया.

1 घंटा 32 मिनट पहलेसुशील कुमार का पहला मैच तुर्की के रमज़ान शाहीन से था जो कि पिछले ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता रहे हैं. शाहीन से कड़ा मुकाबला हुआ लेकिन सुशील विजयी रहे.

1 घंटा 33 मिनट पहलेसेमीफाइनल में सुशील का मुकाबला ए तानातरोव से था. ये मुकाबला काफी कड़ा होने की संभावना थी. तानातरोव ने दबाव भी बनाया लेकिन तीसरे राउंड में सुशील ने गजब की वापसी करते हुए तानातोरव को लगभग उठा कर पटक ही डाला.

1 घंटा 34 मिनट पहले Posted By: Satyendra Kumar Singh