विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और फिजी के प्रधानमंत्री फ्रैंक बैनीमारामा ने संयुक्त राष्ट्र महासभा से अलग हटकर अपने देशों के बीच रक्षा सहयोग पर चर्चा की है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की।

यूनाइटेड नेशन्स (आईएएनएस)। भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इन दिनों संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के लिए न्यूयॉर्क पहुंची हैं। इसी बीच उन्होंने वहां फिजी के प्रधानमंत्री फ्रैंक बैनीमारामा से मिलकर दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग पर चर्चा की है। मंगलवार को दोनों के बीच हुई बैठक के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रविेश कुमार ने कहा कि भारत अपने एक महत्वपूर्ण पैसिफिक पार्टनर के साथ ऐतिहासिक संबंधों का निर्माण कर रहा है। उन्होंने ट्वीट किया, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने फिजी के पीएम बैनीमारामा के साथ विकास सहायता, कैपेसिटी बिल्डिंग और रक्षा सहयोग पर चर्चा की।
सूरीनाम से फार्मास्यूटिकल्स पर चर्चा
बता दें कि 2017 में, फिजी के तत्कालीन मंत्री रतु इनोक कुबुआबोला नई दिल्ली आए थे। उस समय दोनों देशों ने मिलकर रक्षा सहयोग वाले एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया था। रक्षा सहयोग के तहत दोनों देश रक्षा उद्योग, सैन्य प्रशिक्षण, मानवीय सहायता और आपदा प्रबंधन में एक दूसरे की मदद करते। इसके अलावा रविश कुमार ने बताया कि सुषमा ने मंगलवार को सुरीनाम के विदेश मंत्री डेबोरा पोलाक-बेघले से मिलीं और उनके साथ पारंपरिक चिकित्सा और फार्मास्यूटिकल्स में सहयोग पर चर्चा की।

अब नेपाल के प्रधानमंत्री से मिलेंगी सुषमा

इसके बाद रविश कुमार ने ट्वीट के जरिये यह भी बताया सुषमा ने एस्टोनिया के विदेश मंत्री स्वेन मिक्सर से भी मुलाकात की और उनके साथ आईटी, व्यापार और निवेश, संस्कृति, शिक्षा, पर्यटन और बहुपक्षीय मंचों में सहयोग को बढ़ावा देने के विचारों पर बातचीत की। अब बुधवार को, सुषमा स्वराज नेपाल के प्रधान मंत्री केपी शर्मा ओली और जर्मनी के विदेश मंत्री हेको मास से मुलाकात करेंगी।

संयुक्त राष्ट्र में बोले ट्रंप, भारत में आजाद समाज, लाखों लोग निकले गरीबी रेखा से बाहर

यूएन में नौ देशों के नेताओं से सुषमा की मुलाकात, रणनीतिक साझेदारी पर हुई बात

Posted By: Mukul Kumar